बेहतरीन डांसर ही नहीं बल्कि सुरों की मलिका भी हैं Nora Fatehi, गुरु रंधावा के साथ किया ज़बरदस्त रैप, देखकर रह जाएंगे दंग
Bollywood: गुरु रंधावा और नोरा फतेही ने साथ में नाच मेरी रानी गाने में काम किया था. दोनों का ये गाना जबरदस्त हिट रहा था. और सोशल मीडिया पर भी काफी समय तक छाया रहा था.
नोरा फतेही(Nora Fatehi) हुस्न की रानी हैं तो डांस में भी उनका कोई तोड़ नहीं लेकिन क्या आप जानते हैं कि नोरा फतेही(Nora Fatehi) सुरों की मलिका भी हैं. जी हां…सिर्फ जबरदस्त डांस ही नहीं बल्कि नोरा गाना भी खूब गाती हैं और इसकी झलक उन्होंने दिखाई थी द कपिल शर्मा शो(The Kapil Sharma Show) पर. जहां उन्होंने गुरु रंधावा के साथ जबरदस्त रैप किया था और छा गई थीं.
गाने के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं नोरा
गुरु रंधावा और नोरा फतेही ने साथ में नाच मेरी रानी गाने में काम किया था. दोनों का ये गाना जबरदस्त हिट रहा था. और सोशल मीडिया पर भी काफी समय तक छाया रहा था. वहीं इस गाने के प्रमोशन के दौरान ही गुरु और नोरा द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे. जहां पर कपिल ने गुरु रंधावा से कुछ गाकर सुनाने की रिक्वेस्ट की थी. जिसके बाद गुरु रंधावा ने लाइव परफॉर्मेंस से समां बांध दिया था तो साथ में नोरा फतेही का रैप पहली बार लोगों ने सुना था. वो भी काफी धमाकेदार.
डान्सिंग के साथ साथ सिंगिंग का भी है शौक
इस वीडियो को देखकर साफ पता चलता है कि नोरा फतेही को डान्सिंह के साथ साथ सिंगिंग का भी कितना शौक है. उन्होंने जिस तरह से रैप किया उससे लगता है कि वो सिंगिंग के इस जोनर को काफी पसंद भी करती हैं. वैसे नोरा खासतौर से अपने डांस के लिए जानी जाती हैं. यूं तो वो फिल्मों में एक्टिंग भी कर चुकी हैं लेकिन बाहुबली के मनोहारी से लेकर दिलबर, साकी साकी, एक तो कम जिंदगानी और अब छोड़ देंगे सॉन्ग में वो अपने डांस का जादू चला चुकी हैं. फिलहाल उनका नया गाना छोड़ देंगे यूट्यूब पर हिट है तो वहीं सोशल मीडिया पर रीक्रिएट भी किया जा रहा है. अब तक इस गाने को 79 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः Gurmeet Chaudhary और Debina banerjee ने अयोध्या में मनाई शादी की 10वीं सालगिरह, बताया ज़िंदगी का सबसे खास दिन