नोरा फतेही का नया अंदाज देख उड़ेंगे होश, जल्द इस टीवी रियलिटी शो में लगाती दिखेंगी किलर डांस मूव्स और ग्लैमर का तड़का!
नोरा फतेही जल्द ही टीवी पर नए अवतार में नजर आने वाली हैं. नोरा अपने किलर डांस मूव्स से रियलिटी शो में ग्लैमर का तड़का लगाती दिखाई देंगी.
![नोरा फतेही का नया अंदाज देख उड़ेंगे होश, जल्द इस टीवी रियलिटी शो में लगाती दिखेंगी किलर डांस मूव्स और ग्लैमर का तड़का! Nora Fatehi may judge dance deewane junior tv reality show dance meri rani actress nora new show नोरा फतेही का नया अंदाज देख उड़ेंगे होश, जल्द इस टीवी रियलिटी शो में लगाती दिखेंगी किलर डांस मूव्स और ग्लैमर का तड़का!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/14/620c428466db3c4636ec0637d7e42594_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिलबर गर्ल नोरा फतेही के डांसिंग मूव्स के लाखों दीवाने हैं. जब-जब नोरा फतेही स्टेज पर थिरकती हुई दिखती हैं फैंस का दिल भी नाचने लगता है. नोरा ने अपने टैलेंट से पूरी दुनिया को इंप्रेस किया है यही कारण है कि उन्हें अब एक रियलिटी शो में जज बनाया जा रहा है. जी हां... नोरा फतेही जल्द ही टीवी पर नए अंदाज यानी जज की भूमिका निभाती हुई नजर आने वाली हैं. हाल ही में सामने आईं रिपोर्ट्स के मुताबिक नोरा फतेही डांस दीवाने जूनियर के अपकमिंग सीजन को जज करती दिखेंगी.
टाइम्स ऑफ इंडिया को मिली जानकारी के अनुसार नोरा फतेही डांस रियलिटी शो में डांसिंग टैलेंट की खोज करती दिखेंगी. रिपोर्ट्स की मानें तो नोरा फतेही ने भी अपकमिंग रियलिटी शो करने का फैसला कर लिया है. नोरा फतेही के रियलिटी शो जज करने की खबर सामने आने के बाद से ही फैंस में एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है.
बता दें डांस दीवाने के पिछले सीजन में नोरा ने माधुरी दीक्षित के साथ गेस्ट जज के तौर पर भी हिस्सा लिया था. साथ ही नोरा फतेही ने इंडियाज बेस्ट डांसर रियलिटी शो में भी कुछ समय तक जज की भूमिका निभाई थी. नोरा ने मलाइका अरोड़ा की कुर्सी को बेहतर तरीके से संभाला था, जब मलाइका कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ब्रेक पर गई थीं.
View this post on Instagram
नोरा फतेही के वर्कफ्रंट की बात करें तो दिलबर गर्ल ने कई म्यूजिक वीडियो में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से लोगों के दिलों में जगह बनाई है. नोरा फतेही ने कुछ समय पहले रिलीज हुई सत्यमेव जयते 2 फिल्म में कुसू कुसू गाने पर भी अपने किलर डांस मूव्स दिखाए थे. नोरा अब तक कई बॉलीवुड फिल्मों में स्पेशल सॉन्ग्स पर परफॉर्मेंस दे चुकी हैं. नोरा के डांस के दीवाने अब उनका टीवी रियलिटी शो पर नया अंदाज देखने को बेकरार हैं.
टीवी की इस एक्ट्रेस ने खुद को शीशे में कैद कर दिए एक से बढ़कर एक पोज, फोटो देख फैंस हुए हैरान
कियारा आडवाणी ने बैकलेस ड्रेस में दिखाया ऐसा ग्लैमरस अवतार, सिद्धार्थ मल्होत्रा की भी नहीं हटी नजर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)