जब Nora Fatehi ने 20 साल की उम्र में दिया था ऐसा ऑडिशन, वीडियो देखकर आप भी उन्हें पहचान नहीं पाएंगे
नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए जी-तोड़ मेहनत की है. उन्होंने अपने दम पर सात समंदर पार से आकर बॉलीवुड में जगह बनाई है.
![जब Nora Fatehi ने 20 साल की उम्र में दिया था ऐसा ऑडिशन, वीडियो देखकर आप भी उन्हें पहचान नहीं पाएंगे Nora Fatehi old audition video viral on social media जब Nora Fatehi ने 20 साल की उम्र में दिया था ऐसा ऑडिशन, वीडियो देखकर आप भी उन्हें पहचान नहीं पाएंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/04/0b66e79d1e66bac7ea9d02d755ca97f0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nora Fatehi Struggling Days: बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया (Bhuj: The Pride of India) के चलते सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में नोरा एक जासूस के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म में नोरा ने कुछ डांसिंग नंबर्स भी किए हैं जिनमें से एक कोका कोला काफी पॉपुलर हो चुका है. वैसे आपको बता दें कि नोरा ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए जी-तोड़ मेहनत की है. उन्होंने अपने दम पर सात समंदर पार से आकर बॉलीवुड में जगह बनाई है.
बॉलीवुड में उनकी कोई पहचान नहीं थी और ना ही कोई फ़िल्मी बैकग्राउंड था.उनका दूर-दूर तक बॉलीवुड से कोई वास्ता नहीं था. नोरा कनाडा से इंडिया आईं और यहां ऑडिशन देकर-देकर अपनी शुरुआत करने की कोशिश की. नोरा के एक ऐसे ही ऑडिशन का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस ऑडिशन के दौरान नोरा की उम्र 20 साल की थी. ऑडिशन शुरू होने से पहले नोरा अपना पूरा नाम बताती हैं, फिर अपनी उम्र 20 साल कहती हैं. उनसे पूछा जाता है कि क्या उन्हें स्विमिंग आती है तो वो कहती हैं हां उन्हें स्विमिंग आती है. इसके बाद शुरू होता है ऑडिशन देने का सिलसिला.
नोरा को पहली सिचुएशन ऐसी दी जाती है जैसे वो पानी में डूब रही हों और उन्हें कोई बचाने आता है. नोरा पानी में डूबने की एक्टिंग खड़े-खड़े करने लगती हैं, कुछ देर बाद वह किसी का हाथ पकड़ कर पानी से बाहर आने की एक्टिंग करती हैं और उसे थैंक यू कहती हैं. इसी तरह नोरा को अलग-अलग सिचुएशन बताकर एक्ट करने के लिए कहा जाता और वो ऑडिशन देती हैं. यह काफी पुराना वीडियो है और नोरा इसमें काफी स्लिम ट्रिम और अलग नज़र आ रही हैं. उनके लुक्स अब पहले से ज्यादा बदल चुके हैं. वैसे आपको बता दें कि कनाडा से मुंबई आने का सफर नोरा के लिए आसान नहीं था क्योंकि एक एड एजेंसी ने उनसे 20 लाख रुपये लेकर उन्हें ठग लिया था और उनका पासपोर्ट भी रख लिया था. नोरा बड़ी मुश्किल से इस मुसीबत से निकल पाई थीं.
ये भी पढ़ें:
परी हूं मैः फिश कट बॉडीकॉन गाउन में Nora Fatehi का दिखा स्टनिंग अवतार, देखें तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)