Nora Fatehi Dance Meri Rani Song: सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने कहा 'सस्ती शकीरा' तो भड़कीं नोरा फतेही, दिया ऐसा जवाब!
Dance Meri Rani Song: म्यूजिक एल्बम ‘डांस मेरी रानी’ (Dance Meri Rani) में नोरा फतेही (Nora Fatehi) का नया रूप देख फैंस उनके लुक्स की तुलना इंटरनेशनल सेलिब्रिटी सिंगर शकीरा (Shakira) से कर रहे हैं.
![Nora Fatehi Dance Meri Rani Song: सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने कहा 'सस्ती शकीरा' तो भड़कीं नोरा फतेही, दिया ऐसा जवाब! Nora Fatehi on comparisons with the singer Shakira for song Dance Meri Rani look Nora Fatehi Dance Meri Rani Song: सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने कहा 'सस्ती शकीरा' तो भड़कीं नोरा फतेही, दिया ऐसा जवाब!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/28/77b82593216e548e036f2bb2b4cdb5e1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nora Fatehi Shakira Comparison: बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन नोरा फतेही (Nora Fatehi) हाल ही में रिलीज हुए म्यूजिक एल्बम ‘डांस मेरी रानी’ (Dance Meri Rani) के चलते सुर्खियों में हैं. पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) का यह म्यूजिक एल्बम बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि नोरा ने इस म्यूजिक एल्बम में एक ‘मरमेड’ यानी जलपरी का किरदार निभाया है.
इस म्यूजिक एल्बम के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर नोरा के फैंस के बीच भी बहस छिड़ गई है. असल में डांसर इस म्यूजिक एल्बम में अफ्रीकन स्टाइल कर्ली बालों में दिख रही हैं, नोरा का यह रूप देख फैन्स उनके लुक्स की तुलना इंटरनेशनल सेलिब्रिटी सिंगर शकीरा (Shakira) से कर रहे हैं. यहां तक कि सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोलर्स ने सस्ती शकीरा तक कह दिया है जिसपर नोरा ने आपत्ति जताई है.
इस पूरे मसले पर हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में नोरा कहती हैं, वे खुद शकीरा से बेहद प्रेरित हैं और उन्हें काफी पसंद करती हैं. वहीं, नोरा ने यह भी स्पष्ट किया है कि वे शकीरा को कॉपी नहीं कर रही हैं और ना ही शकीरा इकलौती ऐसी महिला हैं जिनके अफ्रीकन स्टाइल कर्ली बाल हैं. नोरा के अनुसार, उनकी मां, बेस्ट फ्रेंड और और बहन के भी ऐसे ही बाल हैं. आपको बता दें कि नोरा अपने बेहतर डांसिंग मूव्स और पहनावे के कारण अक्सर चर्चाओं में बनी रहती हैं.
हाल ही में नोरा ने फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ में भी एक डांस नंबर ‘कुसू-कुसू’ पर परफॉर्म किया था. यह सॉन्ग इतना पॉपुलर हुआ था यह आप इसी बात से समझ सकते हैं कि इसे अब तक 180 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)