Nora Fatehi को बॉलीवुड के इस हैंडसम एक्टर पर था बचपन से ही क्रश, Kangana Ranaut के बारे में भी कही ये बात
Nora Fatehi Opened Up: नोरा फतेही पर बेशक आज लाखों लोग फिदा हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं नोरा बचपन से किस बॉलीवुड एक्टर पर फिदा हैं. एक्ट्रेस ने खुद एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलासा किया था.
Nora Fatehi Revelation About Her Childhood Crush: नोरा फतेही (Nora Fatehi) आज इंडस्ट्री का जाना माना नाम है. बॉलीवुड में अपने हुनर से वो अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं. लेकिन नोरा बचपन से ही बॉलीवुड की दीवानी रह चुकी हैं. जी हां..एक इंटरव्यू में नोरा ने बताया था कि वो बचपन से ही बॉलीवुड को पसंद करती हैं और बचपन में उनके क्रश थे ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan).
नोरा फतेही ने एक इंटरव्यू में बताया था कि बचपन में ऋतिक रोशन उनके क्रश थे वो उनकी फैन थीं खासतौर से उनके डांस की. वहीं नोरा आज भी चाहती हैं कि वो ऋतिक रोशन के साथ काम करें लेकिन फिलहाल अब तक उन्हें ये मौका नहीं मिला है. वहीं क्या आप जानते हैं कि नोरा फतेही ने कंगना की सुपरहिट फिल्म क्वीन को 10 से ज्यादा बार देखा है. जी हां...उन्हें ये फिल्म इतनी पसंद थी कि इसे उन्होंने 10 से ज्यादा बार देखा था.
ये भी पढ़ें:- Salman Khan Look: सलमान खान की अगली फिल्म से सामने आया उनका खूंखार लुक, लंबे बाल और चेहरे पर दिखा तेज गुस्सा
आज बॉलीवुड ही बन चुका है नोरा फतेही का फैन
वहीं आज आलम ये है कि बॉलीवुड ही नोरा फतेही का फैन हो चुका है. 2018 में रिलीज़ दिलबर सॉन्ग के बाद से ही नोरा फतेही को कभी भी मुड़कर वापस देखने की जरुरत नहीं पड़ी है. वो लगातार काम कर रही हैं. और इंडस्ट्री में बेहतरीन डांसर के तौर पर अपनी पहचान बना चुकी हैं. आज उनके डांस को देख बड़े बड़े सेलेब भी हक्के बक्के रह जाते हैं. जब भी नोरा का कोई गाना रिलीज़ होता है तो वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धूम मचा देता है.
View this post on Instagram
डांसर के तौर पर अपनी पहचान बनाने के बाद नोरा फतेही ने अब एक्टिंग में भी हाथ आजमाना शुरू कर दिया है. पहले तो उन्हें सलमान खान की फिल्म भारत में सुनील ग्रोवर के ऑपोजिट देखा गया. उसके बाद वो अजय देवगन की भुज में एक्शन सीन करती हुई दिखाई दीं.
ये भी पढ़ें:- Remembering Irrfan Khan: इरफान खान के अभिनय से प्रभावित थे क्रिस प्रैट, 'जुरासिक पार्क' में साथ आए थे नजर