Nora Fatehi Interview: ग्लैमर की चकाचौंध भरी इस दुनिया में हैवानित से भरे कई ऐसे लोग मिलेंगे जो सिर्फ आपको बड़े-बड़े सपने दिखाकर आपका फायदा उठाने की कोशिश करेंगे. ऐसे में बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई नामचीन अभिनेत्रियां कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं. लेकिन मशहूर एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) के साथ कुछ अलग ही हुआ.
दरअसल नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने करीना कपूर (Kareena Kapoor) के चैट शो 'व्हाट विमेन वांट' पर अपने करियर से जुड़े कुछ अच्छे-बुरे किस्से शेयर किए थे. इस दौरान नोरा ने इस बात का भी खुलासा किया कि एक बार उन्हें एक कास्टिंग डायरेक्टर ने घर बुलाकर बहुत डांटा था. इस पर उन्हें इतना बुरा लगा था कि उन्होंने भारत छोड़ने का फैसला कर लिया था.
नोरा जब कनाडा से भारत अपनी पहचान बनाने आईं थीं. तब वे देश में किसी को नहीं जानती थीं. अपने इन शुरुआती दिनों में उनकी मुलाकात एक कास्टिंग डायरेक्टर से हुई थी. इस मुलाकात का उनका अनुभव बेहद खराब रहा था. इस बारे में बताते हुए नोरा ने करीना के चैट शो में कहा-"एक कास्टिंग लेडी डायरेक्टर थी, जिससे मैं भारत आने के कुछ महीनों बाद मिली थी.''
नोरा फतेही ने आगे बताया, ''उसने मुझे तब ऐसा फील करा दिया था की मैं लगभग अपना बैग पैक कर भारत छोड़ने के लिए तैयार हो गई थी. उसने मुझसे कहा था, यहां आपके जैसे बहुत सारे लोग हैं. हमारी इंडस्ट्री आप जैसे लोगों से परेशान हो गई है. वह मुझ पर चिल्ला रही थीं. वह चिल्ला रही थीं के तुम टैलेंटलेस हो, हम तुम्हें इस इंडस्ट्री में नहीं चाहते."
नोरा ने आगे बताया, "तब मुझे बहुत बुरा फील हुआ था और मैं बहुत रोई भी थी. क्योंकि मैं उनके पास खुद नहीं गई थी, उन्होंने मुझे अपने घर बुलाया था. मैं उन्हें जानती भी नहीं थी. उन्होंने मुझे अपने घर सिर्फ मुझ पर चिल्लाने के लिए बुलाया था. तब मैं इस देश में नई थी, तो मुझे लगा की यहां सब ऐसा ही बिहेव करते हैं. लोगों को घर बुलाकर उन पर चिल्लाते हैं."
बता दें कि नोरा को फिल्म 'सत्यमेव जयते' के 'दिलबर-दिलबर' गाने से लोकप्रियता मिली थी. इसके बाद उन्होंने 'स्त्री' के 'कमरिया' और 'बाटला हाउस' के 'ओ साकी साकी' जैसे कई सुपरहिट गाने किए हैं. इतना ही नहीं नोरा ने फिल्म 'भारत' और 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में एक्टिंग भी की है.