नोरा फतेही ने स्टेज पर अपने परफॉर्मेंस से लगा दी आग, किलर मूव्स दिखा लूट ली महफिल
नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने हाल ही में दुबई डांस एक्सपो 2020 (Dubai Dance Expo 2020) में कई हिट गानों पर जबरदस्त डांस मूव्स दिखाए. जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.
![नोरा फतेही ने स्टेज पर अपने परफॉर्मेंस से लगा दी आग, किलर मूव्स दिखा लूट ली महफिल Nora Fatehi Sets The Stage On Fire With Her Killer Dance Moves In Dubai Expo 2020 Video Went Viral नोरा फतेही ने स्टेज पर अपने परफॉर्मेंस से लगा दी आग, किलर मूव्स दिखा लूट ली महफिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/21/74a49e78c01c97afc5024efbf793d76e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नोरा फतेही (Nora Fatehi) बेहद ही शानदार डांसर हैं, ये तो हर किसी को पता है. उनके किलर मूव्स की तो दुनिया दीवानी है. फैंस में नोरा फतेही (Nora Fatehi Dance) के डांस के प्रति कितनी दीवानगी है वो तो हाल ही में दुबई में हुए एक्सपो 2020 (Expo 2020) में बखूबी देखने को मिली. इस इवेंट में दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से आए करीब 30 हजार लोग शामिल थे, जिनके सामने नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने दमदार फरफॉर्मेंस देकर स्टेज पर आग लगा दी. इस शो के दौरान करीब 1 घंटे तक नोरा फतेही (Nora Fatehi Dance) ने कई ब्लाॉकबस्टर सॉन्ग पर जमकर ठुमके लगाए. इतनी ही नहीं, इस दौरान भीड़ भी नोरा के डांस को एंजॉय करती हुई दिखाई दी. नोरा की परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस इवेंट के दौरान नोरा (Nora Fatehi) के दो फैंस ने उनके संग स्टेज पर डांस मेरी रानी सॉन्ग पर भी परफॉर्म किया. अपने डांस के दम पर नोरा फतेही (Nora Fatehi Global Star) ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं. देखा जाए तो कनाडा से लेकर अमेरिका, एशिया, अफ्रीका और यूरोप तक में नोरा की जबरदस्त फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. नोरा फतेही को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी साल 2018 में सत्यमेव जयते के गाने दिलबर (Dilbar Song) से मिली थी.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इसके बाद नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने एक तो कम जिंदगानी (Ek Toh Kum Zindagani ), कमरिया (Kamariya) और कुसू कुसू (Kusu Kusu) जैसे कई आइटम नंबर्स पर डांस किए हैं. इसके अलावा गुरु रंधावा (Guru Randhawa) के संग नोरा ने नाच मेरी रानी (Naach Meri Rani) और डांस मेरी रानी (Dance Meri Rani) जैसे ब्लॉकबस्टर म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है. वहीं नोरा फतेही आज जिस मुकाम पर पहुंची हैं उसके लिए उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
View this post on Instagram
एक इंटरव्यू में उन्होंने (Nora Fatehi Interview) बताया था कि कैसे कॉस्टिंग एजेंट्स उनके संग बुरा बर्ताव करते थे और उनका मजाक उड़ाया करते थे. नोरा (Nora Fatehi) ने बताया कि सबकी बातों से वो इतना तंग आ जाती थीं कि घर जाते वक्त रोया करती थीं.
ये भी पढ़ें :- अर्जुन कपूर नहीं, इस एक्टर के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करना चाहती हैं मलाइका अरोड़ा! नाम जानकर लगेगा झटका
ये भी पढ़ें :- टू पीस पहन शॉवर लेते हुए मलाइका अरोड़ा ने दिखाई ग्लैमरस अदाएं, फोटो देख फैंस के लिए नजरें हटा पाना मुश्किल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)