Nora Fatehi ने फिर चलाया कातिलाना अदाओं का जादू, जलेबी बाई नहीं बल्कि जलेबी बेबी बनकर ढाया कहर
नोरा फतेही ने डिजाइनर लहंगा पहना है तो साथ ही वो बेहद ही खूबसूरत साड़ी में भी नज़र आ रही हैं और हर लुक में वो जबरदस्त लग रही हैं. वो कभी अपना आफटफिट फ्लॉन्ट कर रही हैं तो कभी अपनी जूलरी.
नोरा फतेही (Nora Fatehi) एक बार फिर सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव हो गई हैं. तभी तो एक के बाद एक वीडियो शेयर कर फिर से अपना जादू चला रही हैं. आज नोरा ने एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो के जरिए नोरा ने फिर से कातिलाना अदाओं का जादू चला दिया है. नोरा ने जो वीडियो शेयर की है, उसमें उनके अलग-अलग लुक्स दिखाई दे रहे हैं. जिनमें वो बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं.
लहंगे में नोरा ने शेयर किया वीडियो
नोरा इस वीडियो में पूरी तरह ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने डिजाइनर लहंगा पहना है तो साथ ही वो बेहद ही खूबसूरत साड़ी में भी नजर आ रही हैं और हर लुक में वो जबरदस्त लग रही हैं. वो कभी अपना आफटफिट फ्लॉन्ट कर रही हैं तो कभी अपनी ज्वैलरी. वहीं बैकग्राउंट में जलेबी बेबी सॉन्ग बजता सुनाई दे रहा है.
View this post on Instagram
फैंस को दिया था चैलेंज
जलेबी बेबी वीडियो से पहले नोरा फतेही ने एक डांस वीडियो शेयर की थी. जिसमें वो कोरियोग्राफर रजित देव के साथ करीब गाने पर डांस करती दिखाई दी थीं. वो वाकई शानदार डांस कर रही थीं. लिहाजा नोरा की ये वीडियो भी लोगों को खूब पसंद आई है. इसी के साथ उन्होंने इस गाने का हुक स्टैप करने का चैलेंज भी फैंस को दिया था.
View this post on Instagram
नोरा के केवल डांस के ही नहीं बल्कि स्टाइल के चर्चे भी खूब होते हैं. नोरा को बॉलीवुड की फैशन दीवा कहा जाए तो कुछ गलत न होगा. नोरा चाहे कहीं भी जाएं तो स्टाइल के साथ खुद को कैरी करती हैं और यही बात उन्हें दूसरों से अलग बनाती है. नोरा का नेचुरल मेकअप उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है.
ये भी पढे़ंः Salman Khan का नौकर बन फिल्मों में किया था डेब्यू, इस शो से लगी लॉटरी और बदल गई Dilip Joshi की जिंदगी