Nora Fatehi ने शेयर की डांस दीवाने से बैक स्टेज वीडियो, जजेस और कंटेस्टेंट के साथ डांस करती आईं नजर
नोरा फतेही डांस की दीवानी हैं और इसीलिए वो पहले भी इंडिया बेस्ट डांसर में भी बतौर गेस्ट जज शामिल हो चुकी हैं. वहीं अब वो डांस दीवाने भी मेहमान जज के रूप में नजर आ रही हैं. जहां हो रहा है खूब मस्ती और खूब धमाल.
नोरा फतेही(Nora Fatehi) हाल फिलहाल रियलिटी शो डांस दीवाने को जज करती नजर आ रही हैं. वहीं इसी शो की एक वीडियो नोरा फतेही ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है जिसमें अलग-अलग सीन्स की वीडियो का एक कोलाज बनाया गया है. इसमें कभी नोरा तैयार होते हुए तो कभी जजेस और कंटेस्टेंट के साथ डांस करते हुए नजर आ रही है.
View this post on Instagram
नोरा डांस की दीवानी हैं और इसीलिए वो पहले भी इंडिया बेस्ट डांसर में भी बतौर गेस्ट जज शामिल हो चुकी हैं. वहीं अब वो डांस दीवाने में भी मेहमान जज के रूप में नजर आ रही हैं. जहां हो रहा है खूब मस्ती और खूब धमाल. वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए नोरा ने ये भी जानकारी दी है कि इस हफ्ते शो में सोनू सूद पहुंचेंगे.
कुछ हफ्तों तक शो में नजर नहीं आएंगीं माधुरी
आपको बता दें कि आने वाले कुछ हफ्तों तक माधुरी दीक्षित डांस दीवाने का हिस्सा नहीं होगीं. इसका कारण है शो की शूटिंग का मुंबई से बाहर होना. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महाराष्ट्र में शूटिंग पर रोक के कारण ये शो बैंगलोर में शिफ्ट कर दिया गया है और वहीं इसकी शूटिंग की जा रही है. लेकिन माधुरी दीक्षित के लिए मुंबई से बाहर जाना मुमकिन नहीं था. लिहाजा नोरा को शो का हिस्सा बनाया गया है.
View this post on Instagram
डांस का जलवा दिखाती हैं नोरा
वहीं नोरा फतेही भी डांस दीवाने का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं. वो शो में काफी एन्जॉय कर रही हैं और मौका मिलते ही अपना डांस का जलवा भी दिखा ही देती हैं. हाल ही में उन्होंने कोरियोग्राफर और इस शो के जज तुषार कालिया के साथ बेहतरीन डांस परफॉर्मेंंस दी थी. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर अब तक छाया हुई है. इसमें वो साकी साकी गाने पर काफी हॉट परफॉर्मेंस देती हुई नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ेंः कोरोना से संक्रमित लोकप्रिय टीवी अभिनेता अनिरुद्ध दवे की हालत बिगड़ी, भोपाल में आईसीयू में भर्ती