एक्सप्लोरर
Dilbar-Dilbar की शूटिंग के वक्त Nora Fatehi ने छोड़ दिया था खाना-पीना, जानें क्या थी वजह?
वीडियो को अब तक 1.5 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है और यही वह सॉन्ग था, जिसने फिल्म इंडस्ट्री में नोरा की किस्मत बदलकर रख दी थी और उन्हें रातों रात स्टार बना दिया था.
![Dilbar-Dilbar की शूटिंग के वक्त Nora Fatehi ने छोड़ दिया था खाना-पीना, जानें क्या थी वजह? nora fatehi stopped eating food during the shoot of dilbar dilbar, know why Dilbar-Dilbar की शूटिंग के वक्त Nora Fatehi ने छोड़ दिया था खाना-पीना, जानें क्या थी वजह?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/19200813/cc977807-d97c-4feb-b1b0-bc237d18ce6b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आपको 2018 में आई जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' तो याद ही होगी, इस फिल्म को भले ही एक अरसा हो चुका हो, लेकिन इसी फिल्म का एक सॉन्ग आज भी लोगों की जुबान पर है. यह सॉन्ग था ‘दिलबर-दिलबर’ जिसे डांसर नोरा फ़तेही पर फिल्माया गया था. बताते चलें कि ‘दिलबर-दिलबर’ सॉन्ग सबसे पहले एक्ट्रेस सुष्मिता सेन पर 1993 में आई फिल्म ‘सिर्फ तुम’ में फिल्माया गया था जो काफी हिट था. जिसके बाद नंबर आया नोरा फ़तेही का जिन्होंने ‘दिलबर-दिलबर’ के रीमेक सॉन्ग में अपने डांसिंग मूव्स से नई जान फूंक दी थी.
हालांकि, इस सॉन्ग को टॉप क्लास बनाने के लिए नोरा को काफी पापड़ बेलने पड़े थे. आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसी सॉन्ग का एक बिहाइंड द सीन वीडियो दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो में आप साफ़ तौर पर देख सकते हैं कि कैसे नोरा को प्रैक्टिस के दौरान रेत के उड़ने से प्रॉब्लम होती थी.
यही नहीं एक जगह तो नोरा खुद कहती हैं कि वह इस सॉन्ग के शूट को लेकर इतना नर्वस हो गई थीं कि उनसे कुछ भी खाते-पीते नहीं बना था और वह खाली पेट ही इस सॉन्ग को शूट करती रहीं थीं. फिल्म के एक्टर जॉन अब्राहम इस वीडियो में नोरा की तारीफ में कहते हैं, ‘नोरा के डांसिंग मूव्स को देखकर लगता ही नहीं कि उनके शरीर में हड्डियां भी हैं’. आपको बता दें कि नोरा की डांस प्रैक्टिस के इस बिहाइंड द सीन वीडियो को अब तक 1.5 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है और यही वह सॉन्ग था, जिसने फिल्म इंडस्ट्री में नोरा की किस्मत बदलकर रख दी थी और उन्हें रातों रात स्टार बना दिया था.
![Dilbar-Dilbar की शूटिंग के वक्त Nora Fatehi ने छोड़ दिया था खाना-पीना, जानें क्या थी वजह?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/19201145/c4eec0b5-0f90-45b5-b6b4-8ed45bd9f084.jpg)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)