Nora Fatehi Struggle Story: नोरा फतेही (Nora Fatehi) आज कोई अनजाना या अनसुना नाम नहीं है. ‘दिलबर गाने’ (Dilbar Song) से हर दिल का अरमान बन चुकीं नोरा फतेही (Nora Fatehi) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं. इनकी कामयाबी इसलिए भी और बड़ी हो जाती है क्योंकि नोरा फतेही (Nora Fatehi) भारत की नहीं हैं बल्कि विदेश से आकर उन्होंने ऐसी पहचान बनाई और आज वो हर दिल की चाहत हैं. नोरा की जिंदगी में भी एक दौर ऐसा आया था जब उन्हें हर ओर से निराशा ने घेर लिया था, वो हर बार मिलते रिजेक्शन से टूट गई थीं और उन्हें लगने लगा था कि अब यहां उनका कुछ नहीं होने वाला.


सामान पैक कर जाने की कर ली थी तैयारी
नोरा फतेही काफी पहले ही भारत आ गई थीं और कई सालों तक वो उस एक मौके की तलाश करती रहीं जो उनकी जिंदगी बना देता. उस मौके को पाने के लिए नोरा घंटों लाइनों में लगीं, ऑडिशन दिए, रिजेक्शन झेले और ये करते करते वो धीरे धीरे कमजोर पड़ने लगी थीं. लिहाजा उन्होंने सामान पैक कर वापस जाने की तैयारी भी कर ली थी. लेकिन इससे पहले नोरा कनाडा की फ्लाइट पकड़ती उनकी जिंदगी में कुछ पलों के लिए आई एक लड़की ने जिंदगी और सोच दोनों बदल दी. 


भारत मूवी के दौरान हुआ था किस्सा
ये किस्सा दिलबर गाने के रिलीज होने से पहले का है जब भारत फिल्म के लिए ऑडिशन देने नोरा फतेही पहुंची थीं. ऑडिशन देने के बाद नोरा फतेही बाहर आकर रोने लगी थीं क्योंकि उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या करें वो निराश होती जा रही थीं तभी एक लड़की उनके पास आई और एक वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए नोरा से रिक्वेस्ट की. नोरा ने भी तुरंत हां कर दी और वो उस लड़की का वीडियो रिकॉर्ड करने लगी. तब उस लड़की की मेहनत, परफेक्शन के लिए डेडिकेशन और जीतने के लिए ज़िद देख नोरा को लगा कि उन्हें निराश नहीं होना चाहिए. बस फिर क्या था....नोरा ने अपने आंसू पोंछे. वो भारत फिल्म के लिए सेलेक्ट हो गईं और उसके तुरंत बाद दिलबर सॉन्ग ने ऐसी धूम मचाई कि आज भी लोग नोरा के नशे में चूर हैं.  


ये भी पढ़ेंः लॉन्ग बूट और लूज ब्लेजर में Nora Fatehi ने लगाया ग्लैमर का तड़का, देखें फोटोज


ये भी पढ़ेंः Black Beauty: ऑफ शॉल्डर ब्लेजर और फिटेड पैंट में और भी निखरा Nora Fatehi का स्टाइल, लेपर्ड प्रिंट हील्स में लग रहीं कमाल