कई सालों पहले नोरा फतेही (Nora Fatehi) भारत आई थीं. लेकिन अब उन्हें भारत में रहते हुए कई साल बीत चुके हैं. इतने सालों में नोरा ने जी तोड़ मेहनत की, खूब स्ट्रगल किया और आज वो एक अलग मुकाम हासिल कर चुकी हैं. लेकिन जो इतने सालो में हासिल किया वो सब पाना इतना आसान नहीं था. दरअसल, करियर के शुरुआती दौर में नोरा को भी स्ट्रगल के दौरान काफी कुछ सहना पड़ा था. एक वक्त तो ऐसा भी आया जब नोरा ने उम्मीद ही छोड़ दी थी और वापसी के लिए सामान भी बांध लिया था लेकिन वो रुकी, फिर किस्मत को ट्राई किया और इस बार उनकी लॉटरी लग गई.
परेशानी का किया सामना
सफलता का स्वाद चख चुकीं नोरा जब पीछे मुड़कर देखती हैं तो उनकी कड़वी यादें ताजा हो जाती है. नोरा ने एक इंटरव्यू में खुलकर स्ट्रगल के वक्त की बात की. उन्होंने बताया है कि वो किस दौर से गुजर चुकी हैं और क्या-क्या झेल चुकी हैं. एक बार उन्होंने बताया था कि जब वह ऑडिशन देने जाती थीं तो उन्हें मजाक का पात्र समझा जाता था. न केवल उन पर हंसा जाता था बल्कि उन्हें जलील भी किया जाता था. उसकी वजह थी उनकी भाषा. शुरुआत में नोरा जब भारत आईं तो उन्हें हिंदी बिल्कुल नहीं आती थी लेकिन जब वो ऑडिशन पर जातीं तो उन्हें हिंदी की स्क्रिप्ट ही दी जाती थी. जिसे वो नहीं पढ़ पाती थीं. अगर पढ़ भी लेती तो उनका मजाक उड़ाया जाता.
आज बजा चुकी हैं अपना डंका
लेकिन वो कहते हैं न कि हिम्मत करने वालों की हार नहीं होती और नोरा ने हिम्मत नहीं छोड़ी. वो तब तक मेहनत में जुटी रहीं जब तक उन्हें उनके हिस्से की कामयाबी नहीं मिल गई. आज नोरा की गिनती बेहतरीन डांसर्स में की जाती है. साथ ही अब नोरा एक्टिंग में भी हाथ आजमाने की तैयारी में हैं. उनकी लोकप्रियता का ही आलम है कि अब वो भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया में अजय देवगन जैसे स्टार्स के साथ नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें: फिल्म RRR से Ajay Devgan का पहला लुक आया सामने, दमदार अंदाज में आ रहे हैं नजर