Nora Fatehi Struggle Story: जेब में चंद रुपये लेकर भारत आई नोरा का चुरा लिया गया था पासपोर्ट, लगा था तगड़ा झटका
Nora Fatehi ने भारत आने से पहले कई सपने देखे थे उन्हें लगा था कि उनका सफर आसान होगा और देखते ही देखते कामयाबी उनके कदम चूमेगी. लेकिन जब वो भारत आईं तो उनका सामना असलियत से हुआ.
![Nora Fatehi Struggle Story: जेब में चंद रुपये लेकर भारत आई नोरा का चुरा लिया गया था पासपोर्ट, लगा था तगड़ा झटका Nora Fatehi Struggle Story Nora's passport was stolen when she came to India, know how struggle she face Nora Fatehi Struggle Story: जेब में चंद रुपये लेकर भारत आई नोरा का चुरा लिया गया था पासपोर्ट, लगा था तगड़ा झटका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/27/1b4e6e296eb69e8a57545657085f9c43_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nora Fatehi Struggle Story in Hindi: नोरा फतेही (Nora Fatehi) आज कामयाबी के शिखर पर हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी में अभी तक काफी कुछ हासिल कर लिया है और काफी कुछ हासिल करना बाकी भी है. कभी एक गाने से शुरू हुआ उनका सफर अब फिल्मों तक पहुंच गया है. वो शो में जज के तौर पर नजर आती हैं और डांस में उनका कोई सानी नहीं. लेकिन नोरा फतेही (Nora Fatehi) के लिए ये सब हासिल करना कोई आसान नहीं था.
नोरा ने भारत आने से पहले कई सपने देखे थे उन्हें लगा था कि उनका सफर आसान होगा और देखते ही देखते कामयाबी उनके कदम चूमेगी. लेकिन जब वो भारत आईं तो उनका सामना असलियत से हुआ और वो हकीकत काफी डरावनी थी. केवल 5 हजार लेकर भारत पहुंचीं नोरा के लिए सबसे मुश्किल था कम पैसों में गुजारा करना. भारत आने पर उन्हें एक जगह पर 8-9 लड़कियों के साथ गुजारा करना पड़ा था और इस दौरान उन्होंने काफी कुछ सहा.
चुरा लिया गया था पासपोर्ट
उस वक्त उनका पासपोर्ट तक चुरा लिया गया था. हाथों में ना काम था और ना ही जेब में पैसे. ऐसे में नोरा पूरी तरह से टूट चुकी थीं. लेकिन उनके सपनों में जान थी इसलिए वो हर मुश्किल वक्त का सामना करती चली गईं. पैसों की किल्लत तो थी ही लेकिन उससे भी बड़ी दिक्कत थी भाषा की. नोरा को हिंदी नहीं आती थी लेकिन स्ट्रगल के उस दौर में नोरा का सामना ऐसे लोगों से हुआ जो उनकी हिंदी को लेकर मजाक उड़ाते थे. पता होते हुए भी कि नोरा को हिंदी नहीं आती उन्हें हिंदी में ही स्क्रिप्ट दी जाती थी.
उनके सामने ही उनका मजाक उड़ाया जाता था. ये सब देखकर उन्होंने हार भी मान ली थी और वापस जाने को वो तैयार भी हो गई थीं लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने किस्मत को एक और मौका देने की ठान ली. तब उन्हें भारत में काम मिल गया और भारत के बाद उनकी किस्मत खुल सत्यमेव जयते से. 2018 में रिलीज इस फिल्म के बाद नोरा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा वो आगे ही आगे बढ़ते जा रही हैं.
ये भी पढ़ेंः साउथ के वो सुपरस्टार्स जिन्होंने अपने पार्टनर को दिया धोखा, चर्चा में रहे एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)