ये तो सब जानते ही हैं कि नोरा फतेही(Nora Fatehi) कितनी शानदार डांसर हैं. अक्सर उनके डांसिंग वीडियो वायरल होते ही रहते हैं वहीं अब एक और वीडियो में नोरा धमाकेदार डांस करती नज़र आ रही हैं. यही कारण है कि ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है. नोरा फतेही(Nora Fatehi) की इस डांस वीडियो में एक और शख्स नज़र आ रहा है जो हैं कोरियोग्राफर रजित देव. इस गाने को उन्होंने ही कोरियोग्राफ किया है. दोनों की कैमिस्ट्री देखते ही बन रही हैं 

कभी पूल के किनारे तो कभी समुद्र किनारे रेत पर नोरा अपने कदम थिरका रही हैं. और काफी खूबसूरत भी लग रही हैं. इसीलिए ये वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है. नोरा फतेही के यूट्यूब चैनल(Nora Fatehi You Tube Channel) पर इस डांस वीडियो को शेयर किया गया है जिसपर खूब कमेंट भी आ रहे हैं.  


डांस ने ही दिलाई असल पहचान

आपको बता दें कि नोरा फतेही को असली पहचान उनके डांस की वजह से ही मिली है. यूं तो उन्होंने बॉलीवुड फिल्म Roar से डेब्यू किया था. लेकिन इन्हें सबसे पहले नोटिस किया गया बाहुबली के गाने मनोहरी से. उसी साल उन्हें बिग बॉस के घर में बतौर कंटेस्टेंट जाने का मौका मिला. और फिर 2016 में ये झलक दिख ला जा में भी नज़र आई. साल 2018 में आई फिल्म सत्यमेव जयते के गाने दिलबर ने नोरा को रातों रात सुपरस्टार की कैटेगरी में लाकर खड़ा कर दिया. ये गाना ज़बरदस्त हिट हुआ था और आज भी नोरा किसी भी इवेंट में जाती हैं तो ये गाना जरुर बजाया जाता है. 

डांस की दीवानी हैं नोरा फतेही

नोरा डांस की दीवानी हैं इसमें कोई दो राय नहीं. उनके डांस वीडियो रिलीज़ होते ही हिट हो जाते हैं. और इसीलिए फैन फोलोइंग भी धीरे धीरे बढ़ती जा रही हैं. अब जल्द ही वो भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया में नज़र आने वाली हैं जिसमें अजय देवगन लीड रोल में होंगे. इस फिल्म में नोरा हीना रहमान की भूमिका निभाएंगी.  

ये भी पढ़ें ः ‘निरहुआ’ संग 19 फिल्मों में कर चुकी हैं काम, जानें 6 सालों में Amrapali Dubey कैसे बन गईं भोजपुरी सिनेमा की सबसे महंगी एक्ट्रेस?