कभी Nora Fatehi से डांस सीख चुकीं Disha Patani अब डांसिंग में उन्हें ही देती हैं जबरदस्त टक्कर, देखें वीडियो
जब दिशा पाटनी (Disha Patani) फिल्म इंडस्ट्री में नई आई थीं तो उन्होंने डांस की ट्रेनिंग नोरा फतेही से ली थी. नोरा से डांस सीखकर दिशा बेहतरीन डांसर बन चुकी हैं और अब वह नोरा को भी टक्कर देने लगी हैं.
Nora Fatehi Disha Patani Dance: एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, भारत, मलंग, राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई जैसी फिल्मों से पहचान बनाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपना एक नया डांसिंग वीडियो शेयर किया है. वह इसमें इंग्लिश सॉन्ग स्पाइसी पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं. लूज़ पेंट्स और फुल स्लीव मस्टर्ड स्वेटशर्ट में दिशा का कूल अवतार देखने को मिल रहा है. वह इस गाने पर परफॉर्म करते हुए नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
दिशा का इस वीडियो में डांस देखकर उनके कथित ब्वॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ भी फूले नहीं समाए. उन्होंने दिशा की तारीफ करते हुए लिखा, क्लीन. टाइगर की बहन कृष्णा ने भी दिशा का डांस देखकर कमेंट बॉक्स में कई फायर इमोजी बनाए. दिशा की बहन खुशबू पाटनी ने लिखा, तुम और बेहतरीन बीट्स. दिशा अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने डांसिंग वीडियो शेयर करती रहती हैं. फैंस को उनके डांस वीडियो काफी पसंद आते हैं और इन पर लाखों लाइक्स और कमेंट्स देखने को मिल जाते हैं. आपको बता दें कि जब दिशा पाटनी फिल्म इंडस्ट्री में नई आई थीं तो उन्होंने डांस की ट्रेनिंग नोरा फतेही से ली थी.
नोरा फतेही से डांस के गुर सीखकर दिशा बेहतरीन डांसर बन चुकी हैं और अब तो डांस के मामले में वह नोरा को भी जबरदस्त टक्कर देने लगी हैं. फैंस को नोरा का भी डांसिंग अंदाज जबरदस्त पसंद आता है. वह मौजूदा समय में बॉलीवुड की बेहतरीन डांसर मानी जाती हैं. उन्होंने दिलबर-दिलबर, एक तो कम जिंदगानी, पछताओगे, छोड़ देंगे, साकी-साकी, कमरिया जैसे गानों पर जबरदस्त डांस कर अपनी पहचान बनाई है. नोरा जल्द ही भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया फिल्म में अहम किरदार निभाती दिखेंगी. इस फिल्म में उनके को-स्टार अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, शरद केलकर जैसे सितारे हैं.
ये भी पढ़ें:
शादी के लिबास में दिखीं Nora Fatehi, दोस्त ने चोरी से दुल्हन बनी Nora का बनाया ये Viral Video