बॉलीवुड में डांसिंग क्वीन के नाम से फेमस नोरा फतेही का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नोरा को इमोशनल होते और अपने स्ट्रगल के दौर को याद करते हुए देखा जा सकता है.दरअसल, यह वीडियो नोरा द्वारा हाल ही में दिए एक इंटरव्यू का है जिसमें उन्होंने बॉलीवुड में आने से लेकर स्ट्रगल करने तक के पूरे दौर को याद किया है.
नोरा ने इस इंटरव्यू के दौरान बताया, ‘मुझे लगा था कि मुझे लेने लिमोजीन आएगी साथ ही एक बटलर भी होगा जो कि मुझे एक सुईट में ले जाएंगे और मैं अपने ऑडिशंस के लिए इसी लिमोजीन कार से जाया करूंगी. हालांकि, जब मैं भारत पहुंची तो ऐसा कुछ नहीं था, यह मेरे लिए एक चांटे जैसा था.’
नोरा ने इस इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया कि उन्हें स्ट्रगल के दौरान बुलिंइंग, रिजेक्शन से लेकर ट्रामा जैसी सिचुएश्न्स का सामना करना पड़ा था. नोरा कहती हैं कि, ‘ऑडिशन के दौरान कास्टिंग डायरेक्टर मुझे जानबूझकर हिंदी में लिखी स्क्रिप्ट दिया करते थे ताकि मेरे सामने ही मेरा मज़ाक उड़ा सकें.’ इंटरव्यू के दौरान नोरा ने कहा कि ऐसा बिहवियर देख उन्हें बहुत गुस्सा भी आता था.नोरा ये सब बताते हुए रो पड़ीं. नोरा के इस इंटरव्यू को देख फैन्स ने डांसिंग क्वीन को काफी पॉजिटिव कमेंट्स भी भेजे हैं. इन कमेंट्स के लिए नोरा ने अपने सभी फैन्स का आभार व्यक्त किया है.