डांसिंग क्वीन और करोड़ों दिलों की मल्लिका नोरा फतेही जब जब स्टेज पर आती हैं, फैंस के दिलों की धड़कनों को बढ़ा जाती हैं. नोरा के किलर मूव्स काफी होते हैं, उनके चाहनेवालों को घायल करने के लिए . इंडिया से लेकर विदेशो तक नोरा का ही बोलबाला हैं.
म्यूजिक वीडियो से लेकर रियालिटी शोज में नोरा के आते ही पारा चढ़ जाता हैं और ऐसा ही हुआ एक डांस रियालिटी शो में जहां नोरा के किलर मूव्स ने तहलका मचा दिया. बॉलीवुड के बेहतरीन कोरियोग्राफर तुषार कालिया के साथ नोरा के साकी साकी डांस ने स्टेज पर आग लगा दी .
जी हां, सोशल मीडिया पर नोरा का शेयर किया हुआ ये क्लिप तेजी से वायरल हो रहा हैं और फैंस इस पर अपनी जान लूटा रहे हैं. एक फैंस ने तो ये तक कमेंट कर दिया कि ’इसे देखकर टेरेंस लुइस जल रहे होंगे’. वीडियो में भारती सिंह और हर्ष भी दिखाई दे रहे हैं.
खास बात ये हैं कि इस परफॉर्मेंस के लिए नोरा ने कोई तैयारी नही की थी. स्टेज पर नोरा के इस झटपट किलर मूव्स को देखकर माधुरी दीक्षित की आंखे भी खुली की खुली रह गई .
वाकई ऐसे कातिलाना अंदाज देखकर ये कहना गलत नही कि नोरा बॉलीवुड की बेहतरीन डांसर में से एक हैं. हाल ही में नोरा ने इस बता का भी खुलासा किया था कि वो एक सफल अभिनेत्री बनने आयी हुई हैं और संजय लीला भंसाली की फिल्म में हीरोइन बनना चाहती हैं. वैसे जिस तरह से नोरा की पॉपुलैरिटी बढ़ रही हैं ऐसा लग रहा हैं कि अब ये दिन भी दूर नही हैं.
यह भी देखें
समंदर किनारे वैकेशन पर पहुंचीं टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी, शेयर की बिकिनी में तस्वीरें