अपने सुपरहिट गाने दिलबर पर छोटी बच्ची संग जमकर नाची थीं Nora Fatehi, नन्ही परी की क्यूटनेस पर हो जाएंगे फिदा
Bollywood: भारत फिल्म की शूटिंग माल्टा में हुई थी जहां नोरा की मुलाकात हुई थी उनकी एक काफी छोटी सी फैन से जो हुबहू नोरा की तरह तैयार हुई थी. वहीं खास बात ये थी कि दोनों ने दिलबर गाने पर काफी क्यूट डांस भी किया था.
![अपने सुपरहिट गाने दिलबर पर छोटी बच्ची संग जमकर नाची थीं Nora Fatehi, नन्ही परी की क्यूटनेस पर हो जाएंगे फिदा Nora Fatehi was fiercely dancing with a little girl on her superhit song Dilbar during the shooting of Bharat, watch video अपने सुपरहिट गाने दिलबर पर छोटी बच्ची संग जमकर नाची थीं Nora Fatehi, नन्ही परी की क्यूटनेस पर हो जाएंगे फिदा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/02213627/nora-fatehi-02.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नोरा फतेही(Nora Fatehi) ने साल 2018 में सत्यमेव जयते फिल्म के गाने दिलबर(Dilbar Song) से यूट्यूब को हिलाकर रख दिया था. इस गाने से नोरा ऐसी छाईं कि आज भी दर्शकों पर उनकी खुमारी बरकरार है. इस गाने के बाद तो मानो नोरा की निकल पड़ी. उन्होने इसके बाद कई सुपरहिट गानों पर धमाकेदार डांस किया तो वहीं कुछ फिल्मों में शॉर्ट रोल में ही सही लेकिन एक्टिंग करती भी नज़र आई हैं. ऐसी ही एक फिल्म थी भारत जिसमें उन्होंने सुनील ग्रोवर की पत्नी का रोल निभाया था. वहीं इस फिल्म की शूटिंग माल्टा में हुई थी और फिल्म का सेट जब माल्टा में लगा था तो नोरा की मुलाकात हुई थी उनकी एक काफी छोटी सी फैन से जो हुबहू नोरा फतेही की तरह तैयार हुई थी. वहीं खास बात ये थी कि दोनों ने दिलबर गाने पर काफी क्यूट डांस भी किया था.
क्यूट लिटिल फैन से की थी नोरा से रिक्वेस्ट
इस नन्ही सी फैन ने नोरा से रिक्वेस्ट की थी कि वो उनके साथ डांस करें और नोरा ने उनका दिल बिल्कुल नहीं तोड़ा. नोरा ने फैन की फरमाइश को पूरा किया और दिलबर गाने पर डांस किया. खास बात ये थी कि ये जो फैन थी बिल्कुल नोरा की तरह ही तैयार हुई थीं. और बिल्कुल लिटिल नोरा लग रही थीं. दोनों का डांस जब आप देखेंगे तो आपको भी इन दोनों से प्यार हो जाएगा.
View this post on Instagram
दिलबर ने बदल दी थी नोरा की ज़िंदगी
साल 2018 में रिलीज़ ये गाना नोरा के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ था. इसे करने के बाद उन्हें कभी भी पीछे मुड़कर देखने की जरुरत नहीं पड़ी है. और आज वो इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान भी बना चुकी हैं. ये गाना इतना पॉपुलर रहा था कि इसने विदेशों में भी खूब धूम मचाई जिसके बाद इसका अरेबिक वर्ज़न भी बनाया गया.
ये भी पढ़ेंः Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठालाल ने 75 लाख में किया भचाऊ की ज़मीन का सौदा, लेकिन सामने आ गई ये बड़ी मुसीबत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)