बॉलीवुड के बेहतरी डांसर्स में नोरा फतेही की गिनती की जाती हैं. उनके डांस वीडियो अक्सर इंटरनेट पर तहलका मचाते रहते हैं. नोरा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से हाल ही में अपने नए गाने 'छोड़ देंगे' का फर्स्ट लुक शेयर किया था. इसे उनके फैंस ने काफी पसंद किया था.


नोरा ने अब इस गाने का म्यूजिकल टीजर रिलीज किया है. इस टीजर में नोरा रेड कलर की आउटफिट में काफी सुंदर लग रही हैं.  टीजर में गाने के कोई बोल नहीं है हालांकि म्यूजिक काफी धमाकेदार रहने वाला है.






टीचर शेयर करने से नोरा ने बंजारन वाली ड्रेस में ही फोटो शेयर की थी. नोरा फतेही ने एक अलग ही कैप्शन लिखा था- मेरी चुप्पी का तुम गलत मतलब मत निकाल लेना क्योंकि मैं हमला करने के लिए सही समय का इंतजार करती हूं.


 





वर्क फ्रंट की बात करें तो कुछ ही दिनों पहले एक्ट्रेस का गाना 'नाच मेरी रानी' रिलीज हुआ था. नोरा फतेही और गुरु रंधावा के इस गाने को अब तक 20 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. नोरा फतेही जल्द ही 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में भी नजर आने वाली हैं.


यह भी पढ़ें:


Bigg Boss 14: अर्शी खान पर जमकर बरसीं Devoleena Bhattacharjee, अभिनव से कहा- तुम लोग इसे कैसे झेलते हो