फिल्म नहीं बल्कि इस एक गाने ने बदल दी Deepika padukone की किस्मत, बनीं बॉलीवुड का सबसे चमकता सितारा
यूं तो दीपिका पादुकोण नेशनल लेवल की बैडमिंटन प्लेयर थीं लेकिन उन्होंने मॉडलिंग में हाथ आज़माया और उन्होंने मॉडलिंग में खूब नाम भी कमाया. बतौर मॉडल ही उन्होंने काफी सालों पहले एक वीडियो एल्बम सॉन्ग के लिए ऑडिशन दिया था
दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) ने साल 2007 में अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की. शाहरूख खान(Shahrukh Khan) के अपोजिट वो फिल्म ओम शांति ओम(Om Shanti Om) में दिखीं तो शांतिप्रिया(फिल्म में उनके किरदार का नाम) की अदाएं देख लोग दीवाने हो गए. फिल्म उस साल जबरदस्त ब्लॉकबस्टर हिट रही. और इसके बाद क्या हुआ वो हम सब जानते हैं. दीपिका आज बॉलीवुड के सबसे चमकते सितारों में से एक हैं लेकिन वो सब इस फिल्म की बदौलत नहीं है बल्कि एक वीडियो सॉन्ग के कारण मुमकिन हुआ जो उन्होंने फिल्मों में आने से पहले किया था और बड़ा हिट रहा था.
इस एक गाने ने बदली दीपिका पादुकोण की किस्मत
यूं तो दीपिका पादुकोण नेशनल लेवल की बैडमिंटन प्लेयर थीं लेकिन उन्होंने मॉडलिंग में हाथ आज़माया और वो उन्होंने मॉडलिंग में खूब नाम भी कमाया. बतौर मॉडल ही उन्होंने काफी सालों पहले एक वीडियो एल्बम सॉन्ग के लिए ऑडिशन दिया था जिसमें कई लड़कियों को किनारे कर दीपिका को चुना गया. ये गाना हिमेश रेशमिया का हिट सॉन्ग - नाम है तेरा. इस गाने में दीपिका को काफी पसंद किया गया था. आइए सुनाते और दिखाते हैं आपको वो गाना जिसने बदल दी दीपिका की किस्मत.
इसी गाने में देखकर फिल्म हुई थी ऑफर
कहा जाता है कि दीपिका पादुकोण को शाहरूख खान और फराह खान ने इस गाने में पहली दफा देखा था और उन्हें दीपिका ओम शांति ओम की शांतिप्रिया के रोल के लिए एकदम परफेक्ट लगीं. लिहाज़ा उन्हे ही इस फिल्म के लिए सेलेक्ट किया गया और तब से लेकर अब तक दीपिका को पीछे मुड़कर देखने की जरूरत महसूस नहीं हुई है. कभी लीला बनकर, कभी मस्तानी तो कभी पद्मावती बनकर स्क्रीन पर आती हैं और हर बार अपना जादू दर्शकों पर ऐसे चलती हैं कि उनकी अगली फिल्म आने तक वो जादू बरकरार रहता है.