2020 में बॉलीवुड की कई हस्तियां दुनिया को अलविदा कह गई. उनमें से एक थे 53 वर्षीय इरफान खान(Irrfan Khan) यानि बॉलीवुड के वो अभिनेता जो चेहरे और आंखों से अदाकारी करते थे. निधन से पहले वो आखिरी बार अंग्रेज़ी मीडियम(Angrezi Medium) फिल्म में नज़र आए थे. लेकिन अगर आपको लगता है कि उनकी रिलीज़ होने वाली वो आखिरी फिल्म थी तो ऐसा नहीं है बल्कि उनकी आखिरी फिल्म आने वाले नए साल यानि 2021 में रिलीज़ होने वाली है.
ये है इरफान खान की आखिरी फिल्म
इरफान खान की मौत से पहले मार्च में उनकी अंग्रेज़ी मीडियम रिलीज़ हुई थी जिसमें राधिका मदान उनकी बेटी के रोल में नज़र आई थीं. लेकिन अंग्रेज़ी मीडियम उनकी आखिरी रिलीज़ होने वाली फिल्म नहीं है. बल्कि उनकी आखिरी फिल्म जो रिलीज़ होगी वो है The Song of Scorpion. फिल्म क्रिटिक और फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है कि इरफान खान की ये फिल्म नए साल यानि कि 2021 में रिलीज़ होने जा रही है.
2017 में बनी थी फिल्म
हालांकि ये भी जान लीजिए कि ये फिल्न 2017 में बनी थी. जो राजस्थानी भाषा में बनी ड्रामा फीचर फिल्म है. इसे अनूप सिंह ने डायरेक्ट भी किया है और उन्ही ने फिल्म की कहानी भी लिखी है. इस फिल्म का 70th Locarno Film Festival में 9 अगस्त, 2017 को प्रीमियर हुआ था. और ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद भी आई थी. ये फिल्म राजस्थानी पृष्ठभूमि की है. जो राजस्थान के जैसलमेर में शूट हुई है. इस म्यूज़िकल फिल्म की कहानी की बात करें तो ये एक आदिवासी महिला की कहानी है जिसका नाम है नूरन. जिसकी आवाज़ बिच्छू काटने का जहर उतर जाता है. और वो लोग की जान बचाती है. उसकी शादी ऊंट फिराने वाले इरफान खान से होती है.
29 अप्रैल को हुई थी इरफान खान की मौत
इरफान खान को कैंसर जिसका इलाज भी हुआ था. लेकिन अप्रैल के आखिरी हफ्ते में उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. उन्हें पेट का इन्फेक्शन भी हो गया था. जिसके चलते उन्हें आईसीयू में रखा गया लेकि उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ. आखिरकार 29 अप्रैल को उन्होंने आखिरी सांस ली और वो हमेशा के लिए हमसे दूर हो गए.
ये भी पढ़ें ः साल 2020 में इन बड़े स्टार्स की नहीं हो पाई कोई भी फिल्म रिलीज, इन 5 एक्टर के लिए ये साल रहा सबसे बुरा