'घर से एक नहीं बल्कि दो लाशें निकलेंगी', जब Sadhana के पति ने परेशान होकर एक्ट्रेस से कही थी ये बात
Sadhana :हिंदी सिनेमा खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक रहीं साधना ने अपने करियर की शुरुआत साल 1960 में फिल्म 'लव इन शिमला' के साथ की थी, जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा था.
Sadhana : हिंदी सिनेमा की हसीन अदाकार साधना (Sadhana), जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'लव इन शिमला' से की थी. साधना (Sadhana) अपनी अदाकारी के अलावा हेयर स्टाइल के लिए भी काफी मशहूर हुआ करती थीं. साधना (Sadhana) ने अपनी पहली फिल्म के डायरेक्टर आर.के. नैय्यर से शादी कर घर बसा लिया था. साधना (Sadhana) और नैयर में बहुत प्यार था. साधना (Sadhana) अपना करियर और घर दोनों बखूबी संभाल रही थीं. फिर वो वक्त आया जब आर.के. नैय्यर ने 'जिंदगी कितनी हसीन है' और 'आओ प्यार करें' जैसी फिल्में प्रोड्यूस की. ये दोनों ही फिल्में बड़े बजट में तैयार की गई थी और बदकिस्मती से दोनों ही फ्लॉप हो गई. इस वजह से साधना (Sadhana) और आर.के. नैय्यर पर काफी कर्जा हो गया. इतनी टेंशन हो गई कि आर.के. नैय्यर को अस्थमा की परेशानी हो गई.
View this post on Instagram
आर्थिक तंगी और इस बीमारी के बीच एक दिन आर.के. नैय्यर ने साधना से कहा, 'तुमने हमेशा मेरा साथ दिया, मुझे प्यार दिया. अगर मेरी मृत्यु हो गई तो तुम्हारी लाइफ बहुत मुश्किल हो जाएगी. सारा कर्जा तुम्हारें सर आ जाएगा.' पति की ऐसी बातें सुनकर साधना हैरान हो गई और बोलने लगीं, 'आप ऐसा क्यों बोल रहे हैं?, क्या पता आपसे पहले मैं दुनिया से चली जाऊं.'
View this post on Instagram
पत्नी की बात सुनकर आर.के. नैय्यर ने कहा, 'अगर ऐसा हुआ तो इस घर से एक नहीं बल्कि दो लाशें उठेंगी.' हालांकि कुछ समय बाद आर.के. नैय्यर का देहांत हो गया और साधना बिल्कुल अकेली रह गईं. पूरी जिंदगी साधना ने संघर्ष में ही गुजार दी.