Dayaben ही नहीं Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में 2 साल से नजर नहीं आ रहा ये किरदार, छोड़ चुका है शो, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान
क्या आप जानते हैं कि तारक मेहता का उल्टा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) चश्मा में दयाबेन ही नहीं बल्कि एक और अहम किरदार ऐसा है जो काफी समय से नजर नहीं आया है.
![Dayaben ही नहीं Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में 2 साल से नजर नहीं आ रहा ये किरदार, छोड़ चुका है शो, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान Not only Dayaben, this character has not been seen in Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah for many years Dayaben ही नहीं Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में 2 साल से नजर नहीं आ रहा ये किरदार, छोड़ चुका है शो, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/16/d67d57a36ef9b57a5965c342a963aca5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah News: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन (Dayaben) कई सालों से नजर नहीं आ रही हैं. वो मैटरनिटी लीव पर गई थीं लेकिन तब से लेकर अब तक शो में उनकी वापसी नहीं हुई है. हालांकि फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पर क्या आप जानते हैं कि तारक मेहता का उल्टा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) चश्मा में दयाबेन ही नहीं बल्कि एक और अहम किरदार ऐसा है जो काफी समय से नजर नहीं आया है. और शो को अलविदा भी कह चुका है. जानते हैं कौन है वो? उस किरदार का नाम है बावरी(Bawri). जी हां....बाघा (Bagha) की बावरी पिछले काफी महीनों से शो में नजर नहीं आ रही हैं.
बावरी ने छोड़ा शो
बावरी का किरदार पिछले कई सालों से मोनिका भदौरिया निभाती आ रही हैं. लेकिन आपने नोट किया होगा कि काफी समय से वो शो से नदारद है. लॉकडाउन से पहले से ही उनकी शो में मौजूदगी कम हो गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2019 में ही बावरी यानि मोनिका भदौरिया ने शो को क्विट कर दिया था. हालांकि मोनिका भदौरिया ने शो को अलविदा क्यों कहा इसकी तो कोई जानकारी नहीं है लेकिन अब इस रोल के लिए नए कलाकार की तलाश हो रही है.
कौन होगी नई बावरी
अब सवाल ये कि नई बावरी कौन होगी. और कब तक बाघा बिना बावरी के जिंदगी बिताएंगे. हालांकि शो में बताया गया था कि बावरी मेक ओवर के लिए विदेश गई हैं. ऐसे में ये बात साफ है कि नए कलाकार की तलाश हो रही है जो बावरी का रोल निभाएगा. लेकिन वो कौन होगा. ये अभी फाइनल नहीं हुआ है. वैसे सिर्फ बावरी ही नहीं बल्कि कई कलाकार तारक मेहता का उल्टा चश्मा को अलविदा कह चुके हैं, इनमें नेहा मेहता, गुरचरण सिंह, जैसे कलाकार शामिल है, हालांकि इनकी जगह दूसरे एक्टर्स शो में आ चुके हैं लेकिन बावरी की तलाश अभी भी जारी है.
ये भी पढ़ेंः Surekha Sikri एक्ट्रेस नहीं पत्रकार बनना चाहती थीं, ऐसे हुई फिर बॉलीवुड में एंट्री
ये भी पढ़ेंः Jennifer Lopez ने किया Ben Affleck की तस्वीर को लाइक, फैंस कर रहे हैं कमेंट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)