ब्वॉयफ्रेंड ही नहीं गर्ल गैंग के साथ भी खूब इन्जॉय करती हैं Alia Bhatt, वेकेशन इन्जॉय करती पिंक बिकिनी में आईं नजर
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को वेकेशन खूब पसंद है और जब भी समय मिलता है वो अपने गर्ल गैंग के साथ इन्जॉय करने निकल पड़ती हैं.
![ब्वॉयफ्रेंड ही नहीं गर्ल गैंग के साथ भी खूब इन्जॉय करती हैं Alia Bhatt, वेकेशन इन्जॉय करती पिंक बिकिनी में आईं नजर Not only with Ranbir Kapoor Alia Bhatt also enjoys company of her girlfriends, seen in pink bikini with girl gang ब्वॉयफ्रेंड ही नहीं गर्ल गैंग के साथ भी खूब इन्जॉय करती हैं Alia Bhatt, वेकेशन इन्जॉय करती पिंक बिकिनी में आईं नजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/29/b2c217f57799aaee9cae748d216405cb_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड की बिकिनी बेब्स की लिस्ट में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी शामिल हैं. खासतौर से इस साल आलिया कई बार वेकेशन के दौरान बिकिनी में समंदर किनारे इन्जॉय करती दिखाई दी थी. खास बात ये है कि ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ही नहीं बल्कि अपने गर्ल गैंग के साथ भी आलिया खूब इंन्जॉय करती हैं और उसका सबूत है ये तस्वीर.
ये तस्वीर हाल ही में आलिया की Best Buddy आकांक्षा रंजन कपूर ने Ask Me Anything सेशल के दौरान एक सवाल के जवाब में शेयर की. आकांक्षा से पूछा गया था कि इस साल का उनका सबसे बेस्ट मूमेंट अब तक कौन सा रहा है. जिसके जवाब में उन्होंने ये तस्वीर शेयर की जिसमें आलिया पिंक बिकिनी में पानी में मजे करती दिखाई दे रही हैं. इस तस्वीर से आलिया के वॉटर लव का अंदाजा भी लगाया जा सकता है.
इस साल कोरोना की दूसरी लहर के दौरान आलिया और रणबीर मालदीव में स्पॉट किए गए थे जहां दोनों ने वेकेशन इन्जॉय किया लेकिन उससे पहले आलिया गर्ल गैंग के साथ समंदर किनारे रेत पर छुट्टियों का लुत्फ उठाती नजर आई थीं. इन तस्वीरों और आलिया के इस अंदाज को खूब पसंद किया गया था.
गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग पूरी
हाल ही में आलिया भट्ट ने संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग पूरी कर ली है. दो सालों से इस फिल्म पर काम चल रहा था. लॉकडाउन के दौरान शूटिंग काफी समय तक रुकी रही लेकिन जैसे ही शूटिंग की इजाजत मिली तो तुरंत ही फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली गई. वहीं फिल्म के पूरा होने पर आलिया ने एक इमोशनल मैसेज भी शेयर किया है. फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के जीवन पर आधारित है जो एक तवायफ थी लेकिन उनकी जिंदगी उतार चढ़ावों से भरी थी और दिलचस्प थी. इस फिल्म में लीड रोल आलिया प्ले कर रही हैं.
ये भी पढ़ेंः जब Malaika Arora के सामने Kirron Kher ने Kapil Sharma को कान खींच कर डांटा कि इतनी खूबसूरत बीवी मिली है और तुम..
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)