डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की बेहतरीन फिल्म 'ओमकारा', ने रिलीज के 14 साल पूरे कर लिए हैं. इस फिल्म में अजय देवगन, सैफ अली खान, करीना कपूर, विवेक ओबेरॉय, कोंकणा सेन शर्मा और नसीरुद्दीन शाह जैसे शानदार कलाकारों ने अहम किरदार निभाए थे.


हालांकि फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर बहुत ज्यादा पैसा नीहं बटोरा था, बावजूद इसके इस फिल्म की शानदार कहानी और कलाकारों की लाजवाब अदाकारी की चर्चा आज तक होती है.



फिल्म 'ओमकारा' में यूं तो हर एक्टर ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई लेकिन सबसे ज्यादा वाहवाही लूटी 'लंगड़ा त्यागी' यानि सैफ अली खान ने. ये कहना गलत नहीं होगा कि ये किरदार सैफ अली खान के करियर का सबसे बेहतरीन किरदार है, मगर क्या आप जानते हैं कि 'लंगड़ा त्यागी' के किरदार को बॉलीवुड के मिस्टर पर्फेक्शिनस्ट आमिर खान निभाना चाहते थे.


इतना ही नहीं इस फिल्म का आइडिया भी विशाल भारद्वाज को आमिर ने ही सुझाया था. उस वक्त वो ओमकारा को प्रोड्यूस करने के साथ-साथ 'लंगड़ा त्यागी' का किरदार भी निभाना चाहते थे.


हालांकि सैफ अली खान से मिलने के बाद विशाल भारद्वाज ने आमिर की बजाय सैफ को कास्ट करने का फैसला किया. खबरों की मानें तो आमिर 'लंगड़ा त्यागी' के किरदार में कुछ बदलाव करना चाहते थे, जो विशाल भारद्वाज को मंज़ूर नहीं था. इस बात को लेकर दोनों के बीच काफी तनाव भी रहा, लेकिन बाद में सब ठीक हो गया था.



वहीं सैफ अली खान से पहले 'लंगड़ा त्यागी' के किरदार के लिए मनोज बाजपेयी से भी बात की गई थी, मनोज को ये किरदार पसंद भी आया मगर बात पैसों पर आकर अटक गई और वो इस फिल्म का हिस्सा बनते-बनते रह गए, जिसके बाद ये किरदार सैफ अली खान की झोली में आ गिरा.