फिल्म Jab We Met में Shahid Kapoor से पहले Bobby Deol को किया गया था अप्रोच, ऐसे बिगड़ी थी बात
बॉबी के कहने पर इम्तिआज ने इस फिल्म के लिए करीना कपूर को साइन भी कर लिया. इतना ही नहीं, फिल्म को प्रोड्यूस करने के लिए बॉबी ने ही इम्तिआज की मुलाकात 'अष्टविनायक प्रोड्क्शन हाउस' से करवाई और सब कुछ तय हो गया.
साल 2005 में जब अभय देओल (Abhay Deol) को फिल्मों में लॉन्च करने के लिए बड़े भाई सनी देओल (Sunny Deol) ने एक नए डायरेक्टर को मौका देने के बारे में सोचा था. उस डायरेक्टर का नाम था इम्तिआज अली (Imtiaz Ali) और फिल्म का नाम था 'सोचा ना था'. इसी फिल्म के बनने के दौरान देओल फैमिली और इम्तिआज के बीच अच्छे सबंध थे. एक दिन बातों बातों में इम्तिआज ने अपनी अगली फिल्म की स्क्रिप्ट बॉबी देओल को सुनाई और कहा कि ये फिल्म मैं आपके साथ बनाना चाहता हूं. बॉबी को भी फिल्म की कहानी बहुत अच्छी लगी और उन्होंने भी तुरंत हां कर दी. सारी बात सनी देओल के सामने पक्की हो गई, फिल्म का नाम रखा गया 'गीत'.
बॉबी के कहने पर इम्तिआज ने इस फिल्म के लिए करीना कपूर (Kareena Kapoor) को साइन भी कर लिया. इतना ही नहीं, फिल्म को प्रोड्यूस करने के लिए बॉबी ने ही इम्तिआज की मुलाकात 'अष्टविनायक प्रोड्क्शन हाउस' से करवाई और सब कुछ तय हो गया. वक्त बीता और इम्तिआज अली, बॉबी को इग्नोर करने लगे.
बॉबी को लगा कि शायद इन दिनों वो काफी बिजी हैं इसीलिए ऐसा कर रहे हैं, लेकिन बॉबी और पूरे देओल परिवार को झटका तब लगा जब उन्हें खबर मिली कि इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म का नाम 'गीत' से बदलकर 'जब वी मेट' (Jab We Met) रख दिया गया और बॉबी की जगह इम्तियाज ने शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) को फिल्म में ले लिया था.
इस घटना से देओल परिवार को इतना दुख पहुंचा कि आज तक इम्तिआज अली से उनकी नाराजगी कायम है. वहीं, बात करें फिल्म 'जब वी मेट' की तो ये फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने बेहद प्यार दिया. फिल्म के गाने और डायलॉग्स दर्शकों को खूब पसंद आए थे. इतना ही नहीं, इस फिल्म को करीना कपूर के अब तक के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म माना जाता है.
यह भी पढ़ेंः Alia को छोड़ Anushka Sharma की ड्रेस के साथ बच्चे की तरह खेलते दिखे Ranbir Kapoor, देखें Video