श्रीदेवी नहीं बल्कि जया प्रदा को ऑफर हुआ था 'नगीना' का रोल, इस वजह से कर दिया था मना !
फिल्म नगीना के लिए श्रीदेवी नहीं बल्कि जयाप्रदा को ऑफर हुआ था ये रोल...
![श्रीदेवी नहीं बल्कि जया प्रदा को ऑफर हुआ था 'नगीना' का रोल, इस वजह से कर दिया था मना ! not Sridevi Jaya Prada was first offered the role of Nagina, but she refused श्रीदेवी नहीं बल्कि जया प्रदा को ऑफर हुआ था 'नगीना' का रोल, इस वजह से कर दिया था मना !](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/11/ae43516a90047c0cd5f3b5f15e92a291_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मैं तेरी दुश्मन...दुश्मन तू मेरा मैं नगीना तू सपेरा.... ये गाना सुन आपके सामने भी सफेद कपड़ो में नगीना की तरह डांस करती श्रीदेवी की वो सुदर छवि आ गई होगी. साल 1976 में रिलीज हुई ये फिल्म 'नगीना' वो फिल्म है जिसे अपनी लाइफ में आपने एक बार तो जरूर देखा होगा. श्रीदेवी की ये फिल्म 'नगीना' उनके करियर के लिए काफी लकी साबित हुई थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि नागिन फिल्म के लिए श्रीदेवी का ये रोल पहले जयापर्दा को ऑफर हुआ था.
नगीना फिल्म में ऋषि कपूर, श्रीदेवी और अमरीश पूरी जैसे दिग्गज अभिनेता नजर आए थे. फिल्म में ऋषि कपूर के नगीना अवतार ने सभी के दिलों को जीत लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नागिन के लिए मेकर्स की पहली पसंद श्रीदेवी नहीं बल्कि जया प्रदा थी. फिल्म के डायरेक्टर हरमेश मल्होत्रा ने जया प्रदा को पहले फिल्म का ऑफर दिया था.
View this post on Instagram
रिपोर्ट के अनुसार जया ने ये फिल्म करने से मना कर दिया था, जिसकी वजह थे सांप, दरअसल, अभिनेत्री को सांपों से बहुत डर लगता है, इसलिए उन्होंने इस फिल्म को भी करने से मना कर दिया था. जिसके बाद श्रीदेवी को ये रोल ऑफर हुआ था और उन्होंने इसे पूरे दिल से निभाया भी. ऋषि कपूर और श्रीदेवी की ये फिल्म नगीना सुपरहिट साबित हुई थी.
Watch: जब खा-खाकर प्रियंका चोपड़ा का हुआ बुरा हाल, बीच रेस्तरां करने लगीं ये काम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)