South Indian Web Series: साउथ की फिल्मों के हैं शौकीन तो ये 5 वेब सीरीज भी करेंगी भरपूर एंटरटेनमेंट, वीकेंड पर बोर नहीं होने देंगी ये कहानियां
Web Series on OTT: साउथ फिल्मों के शौकीन हैं तो ट्रिपल्स से लेकर वेल्ला राजा तक, ये वेब सीरीज आपका जरूर एंटरटेनमेंट करेंगी.
![South Indian Web Series: साउथ की फिल्मों के हैं शौकीन तो ये 5 वेब सीरीज भी करेंगी भरपूर एंटरटेनमेंट, वीकेंड पर बोर नहीं होने देंगी ये कहानियां November Stories Vella Raja Auto Shankar Queen Triples Top 5 best south indian web series on ott South Indian Web Series: साउथ की फिल्मों के हैं शौकीन तो ये 5 वेब सीरीज भी करेंगी भरपूर एंटरटेनमेंट, वीकेंड पर बोर नहीं होने देंगी ये कहानियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/09/c61eb93519532727eea8fdba46a8cf6f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
South Web Series: पुष्पा फिल्म (Pushpa Movie) की सक्सेस के बाद हिंदी भाषी दर्शकों का भी साउथ इंडस्ट्री की तरफ झुकाव बढ़ा है. साउथ फिल्मों (South Movies) की कहानियों और वेब सीरीज विभिन्न भाषा के लोगों को पसंद आने लगी हैं. अगर आप भी साउथ फिल्मों के शौकीन हैं तो ये टॉप 5 वेब सीरीज (South Web Series) आपका खूब एंटरटेनमेंट कर सकती हैं. हर एक वेब सीरीज का अपनी जोनर यानी कहानी है, कोई पॉलिटिकल बेस्ड है तो कोई दोस्तों की लव लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है.
नवंबर स्टोरी: नवंबर स्टोरी (November Story) एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है. इस सीरीज में तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) लीड रोल में दिखाई दे रही हैं. अलग-अलग भाषाओं में ये सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है.
ट्रिपल्स: ट्रिपल्स (Triples) वेब सीरीज तीन दोस्तों की कहानी है. रोमांटिक-कॉमेडी सीरीज (Rom-com Series) में कई तरह के ट्विस्ट देखने को मिलते हैं. वेब सीरीज का निर्देशन कार्तिक सुब्बाराजा ने किया है. वेब सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Hotstar) पर स्ट्रीम हो रही है.
क्वीन: क्वीन (Queen) वेब सीरीज में तमिनाडु की राजनीति को दर्शाया गया है. सीरीज में राम्या कृष्णनन (Ramya Krishnan) लीड रोल में दिखाई दे रही हैं. सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रही है.
ऑटो शंकर: ऑटो शंकर (Auto Shankar) सीरीज एक क्राइम थ्रिलर है. सीरीज एक ऑटो ड्राइवर की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई देती है. यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर उपलब्ध है.
वेल्ला राजा: वेब सीरीज वेल्ला राजा (Vella Raja) की कहानी एक ड्रग बेचने पर अधारित है. इस सीरीज में कई एक्शन सीन्स भी हैं. सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम हो रही है.
Famous Rapper’s Real Name: यो यो हनी सिंह से लेकर Jazzy B तक... ये हैं आपके फेमस रैपर्स के असली नाम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)