Karan Kundrra के परिवार ने तो कहा 'हां', लेकिन अपने भाई की ये बात सुनकर रो पड़ीं Tejasswi Prakash
Tejasswi Prakash React On Karan Kundrra टीवी एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) की लेव स्टोरी बाहर की दुनिया में उतनी ही चर्चा में है जितना की ख़ुद ये शो
Tejasswi Prakash React On Karan Kundrra टीवी एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) की लेव स्टोरी बाहर की दुनिया में उतनी ही चर्चा में है जितना की ख़ुद ये शो. करण और तेजस्वी ने इस शो में ही एक दूसरे को डेट करना शुरू किया है और अब दोनों एक दूसरे के लिए काफी सीरियस हो चुके हैं. बात यहां तक पहुंच गई है कि करण ने नेशनल टेलीवीज़न पर ही अपने मां-पापा से पूछ लिया कि उन्हें तेजस्वी कैसी लगती है और करण के पिता ने कहा कि वो 'उनके परिवार का दिल है'. लेकिन क्या तेजस्वी के परिवार ने करण को एक्सेप्ट किया?
दरअसल, बिग बॉस में इन दिनों फैमिली वीक चल रहा है और कंटेस्टेंट्स को उनके परिवार से वीडियो कॉल के जरिए मिलवाया जा रहा है. अब हाल में ही कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया है जिसमें राखी सावंत अपनी मां को देखकर भावुक होती दिख रही हैं तो वहीं तेजस्वी भी अपने भाई को देख बुरी तरह रो रही हैं.वीडियो में दिख रहा है कि तेजस्वी, करण की तरफ इशारा करते हुए अपने भाई से पूछती हैं क्या तुम्हें ये पसंद है? जिसके जवाब में एक्ट्रेस के भाई हामी भरते हैं और कहते हैं 'मम्मी की तरफ से भी हां है' ये सुनकर तेजस्वी खुशी से फूले नहीं समाते हैं.
ये भी पढ़ें : फाइनली! Karan और Tejasswi के रिश्ते पर आया एक्टर के पैरेंट्स का कमेंट, जानें क्या कहा
इसके बाद करण मज़ाक में तेजस्वी के भाई से पूछते हैं 'भाई तूने कैसे झेला है इसको इतने साल'. तो एक्ट्रेस के भाई कहते हैं 'अब ये तेरी जिम्मेदारी है'. वीडियो में करण, तेजस्वी को ये भी कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि उनके पिता ने पहले कभी किसी लड़की के लिए ऐसा नहीं बोला है.देखें वीडियो.
View this post on Instagram