गाने 'मसकली' के नए वर्जन का सोशल मीडिया यूजर्स और ओरिजनल गीत के निर्माताओं द्वारा आलोचना किए जाने के बाद अब इसे दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) और जयपुर पुलिस द्वारा भी ट्रोल किया गया है.


अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर पर फिल्माए ओरिजनल गाने का जिक्र करते हुए डीएमआरसी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, "ओरिजनल गाने का कोई मुकाबला नहीं, ऊपर से हम तो इस गाने का हिस्सा हैं. इसलिए हम बायस्ड हैं"





ओरिजनल गाने में दिल्ली मेट्रो के दृश्य हैं. दिल्ली मेट्रो के पोस्ट को सोनम ने रेड हार्ट इमोजी के साथ रीट्वीट किया.


'मसकली 2.0' को ट्रोल करन की फेहरिस्त में जयपुर पुलिस भी शामिल हो गई.


जयपुर पुलिस ने एक मीम बनाते हुए कहा कि रीमिक्स का इस्तेमाल उन लोगों को सजा देने के लिए किया जाएगा जो लॉकडाउन के दौरान बिना किसी जरूरी काम के घूमते नजर आएंगे.





फिल्म 'दिल्ली-6' के गाने मसकली का रीमेक सॉन्ग ज्यादातर दिग्गजो को पसंद नहीं आ रहा है और इसकी आलोचना हो रही है. अब इसी कड़ी में ओरिजनल गाने के सिंगर मोहित चौहान का नाम भी जुड़ गया है.


रीमेक गाने पर रिएक्शन देते हुए मोहित चौहान ने कहा, "रीक्रिएट किया था तो इसे मसकली नाम देने की जरूरत ही नहीं थी क्योंकि ये वास्तविक गाने जैसा साउंड ही नहीं करता है." मोहित के रिएक्शन से साफ जाहिर हो रहा है कि उन्हें गाने का रीमेक जरा भी पसंद नहीं आ रहा है. मोहित का कहना है रीमेक में ओरिजनल जैसा कुछ भी नहीं है ऐसे में इस गाने का टाइटल भी बदल देना चाहिए था.


यहां सुनिए ओरिजनल गाना:



मोहित चौहान ने कहा, "मैंने गाना सुना. लेकिन ये मसकली जैसा साउंड नहीं करता है. तो इसे कोई और नाम दिया जाना चाहिए था. तो गाने को मसकली नाम देकर उस पर सवार होकर कुछ और बना देना... अगर आप एक नई शोले बना रहे हैं तो इसमें कुछ नया जोड़िए, ये वास्तविक चीज के अनुभव को खराब कर देता है."


इस गाने पर ए.आर. रहमान, प्रसून जोशी और रंगोली चंदेल पहले ही अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. बता दें कि ओरिजनल गाने को लिखा था प्रसून जोशी ने और इसे संगीत दिया था ए.आर. रहमान ने. गाने को अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर पर फिल्माया गया था. नए गाने को सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया पर फिल्माया गया है.


यहां सुनिए रीमेक सॉन्ग: