हॉरर फिल्म 'Chhorii' का ट्रेलर रिलीज, Nushrratt Bharuccha ने एक्टिंग से किया इंप्रेस, वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Nushrratt Bharuccha Film Chhori Trailer: हॉरर फिल्म छोरी का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर में नुसरत प्रेगनेंट महिला के रूप में कई शैतानी और डरावनी ताकतों से खुद को बचाती हुई दिखाई दे रही हैं.
![हॉरर फिल्म 'Chhorii' का ट्रेलर रिलीज, Nushrratt Bharuccha ने एक्टिंग से किया इंप्रेस, वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे Nushrratt Bharuccha horror film chhorii trailer relase video will surely tremble you with fear हॉरर फिल्म 'Chhorii' का ट्रेलर रिलीज, Nushrratt Bharuccha ने एक्टिंग से किया इंप्रेस, वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/16/9c1c5b6e097e320ff9326658d5477dec_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhori Trailer Release: नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) की हॉरर फिल्म 'छोरी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. विशाल फुरिया की निर्देशित फिल्म छोरी मराठी फिल्म 'लालछापी' की रीमेक है. फिल्म छोरी 26 नवंबर को सिनेमाघरों समेत अमेजन प्राइम वीडियो पर भी शेयर किया जाएगा. प्राइम वीडियो ने 16 नवंबर को फिल्म 'छोरी' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित भूषण कुमार, कृष्णन कुमार, विक्रम मल्होत्रा, जैक डेविस और शिखा शर्मा इस फिल्म को संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रहे हैं.
नुसरत भरूचा को फिल्म में राक्षसों और शैतानी ताकतों से लड़ता हुआ दिखाया गया है. ट्रेलर में कई ऐसे सीन हैं जिन्हें देखने के बाद रौंगटे खड़े हो जाते हैं. छोरी एक हॉरर फिल्म है. ट्रेलर में कई ऐसे सीन दर्शकों को देखने मिल रहे हैं जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देंगे. नुसरत भरूचा फिल्म में साक्षी नाम की महिला का किरदार निभा रही हैं. साक्षी पर कई बुरी आत्माओं का साया दिखाया जाएगा जो उसकी जान लेने के पीछे लगी होंगी. फिल्म में हॉरर का खूब सारा तड़का डाला गया है. यह ट्रेलर देखकर साफ हो रहा है.
ट्रेलर में कई जगह डरावनी आवाजें भी सुनाई दे रही हैं. फिल्म का साउंड इफेक्ट इसे डरावना बना रहा है. हॉरर मूवी से जैसी उम्मीद की जाती है कि वह दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दे. वैसे ही लगभग कई चीजें फिल्म के ट्रेलर में दिखाई गई हैं. रोमांच, सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर ट्रेलर यूट्यूब पर दर्शकों के लिए उपलब्ध हो गया है.
नुसरत भरूचा फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हुई दिखाई दे रही हैं. नुसरत भरूचा फिल्म में प्रेगनेंट महिला का किरदार निभाती हुई दिख रही हैं. हॉरर फिल्म छोरी मराठी फिल्म की रीमेक है. मराठी फिल्म लालछापी को कई पुरुस्कार और समीक्षकों की प्रशंसा मिल चुकी है. अब छोरी से भी उसी तरह की उम्मीदें दर्शक लगा रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)