महिलाओं के कॉन्डोम खरीदने पर बोलीं नुसरत भरूचा, 'ये कोई शर्म की बात नहीं है'
Nushrat Bharucha Janhit Mein Jaari : बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म (Janhit Mein Jaari) को लेकर सुर्खियों में हैं.
Nushrat Bharucha Janhit Mein Jaari : बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म (Janhit Mein Jaari) को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में नुसरत एक कॉन्डोम सेल्स गर्ल यानी कॉन्डोम बेचने वाली लड़की का किरदार निभा रही हैं. फिल्म अपने कॉन्सेप्ट को लेकर ही काफी सुर्खियों में हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान भी नुसरत कॉन्डोम को लेकर खुलकर बात कर रही हैं और इसके लिए लोगों को अवेयर कर रही हैं. अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एक मीडिया हाउaस को दिए इंटरव्यू में कहा कि महिलाओं को कॉन्डोम खरीदना चाहिए. एक्ट्रेस ने इस बात के पीछे अपना तर्क भी रखा कि महिलाओं को कॉन्डोम क्यों खरीदन चाहिए.
इंडिया डॉट कॉम से बातचीत में नुसरत ने कहा, 'मुझे लगता है एक महिला के लिए एक महिला के लिए कॉन्डोम खरीदना बहुत ज़रूरी है क्योंकि ये उनका भी बराबर का आधिकार है. मुझे लगता है कि महिलाओं को बराबरी के महत्व को समझना चाहिए.ये आपकी च्वाइस है कि आप कौन से प्रोटेक्शन का चुनाव करती हैं और मुझे लगता है सही आदमी इस चीज़ को समझेगा. ये शर्म की बात नहीं है ये माइंडसे की बात है'.
क्या है फिल्म की कहानी...
फिल्म की कहानी नीति के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे नुसरत भरूचा ने निभाया है, जो एक सेल्स गर्ल है और कॉन्डोम बनाने वाली कंपनी में काम करती है. फिल्म में दिखाया है कि कैसे एक लड़की होने के नाते, एक ऐसे समाज में कंडोम बेचना, जहां 'कंडोम' शब्द भी वर्जित है, उसके संघर्ष को बदतर बना देता है और इन सबके बावजूद वह कई लोगों का दिल जीत लेती है. इस बारे में बात करते हुए नुसरत ने कहा 'यह दिलचस्प है कि जब भी हम कॉन्डोम विज्ञापन या फिल्म देखते हैं, तो यह दिखाता है कि कंडोम का इस्तेमाल किया जाना कितना सुखद हो सकता है. इसलिए, हम हमेशा वहां पुरुष के दृष्टिकोण को उजागर करने की कोशिश कर रहे हैं. हमारी फिल्म उस सोच को बदल रही है क्योंकि सेक्स के दौरान कॉन्डोम का इस्तेमाल पुरुष से ज्यादा महिला के लिए जरूरी है.'