Chhorii Movie Teaser: बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा की फिल्म 'छोरी' (Chhorii) का टीजर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म छोरी (Chhorii) एक हॉरर मूवी है, जो कि अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी. नुसरत की फिल्म छोरी का टीजर बेहद डरावना है, जिसे देखकर आपकी रुह कांप सकती है.


नुसरत भरुचा की फिल्म 'छोरी' (Chhorii) के टीजर में देखा जा सकता है कि किस तरह से नुसरत अकेले रहने के लिए एक गांव में रुकती हैं. फिल्म में नुसरत प्रेग्नेंट नजर आ रही हैं और इसी गांव से शुरू हो जाता है सारा डरावना खेल. गांव में नुसरत को कुछ लोग दिखाई देते हैं, एक्ट्रेस को उन लोगों बर्ताव थोड़ा अजीब लगता है. कई घटना होने के बाद उन्हें समझ में आने लगता है कि  जो लोग उन्हें दिखाई दे रहे हैं, वह केवल उनका भ्रम हैं.


इस दौरान टीजर वीडियो में नुसरत को एक साया भी दिखाई देने लगा है, जिसके लेकर वो बेहद डर जाती हैं. टीजर में नुसरत को तीन बच्चों की परछाई भी नजर आती है. इस वीडियो को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब फिल्म का टीजर इतना डरावना है तो पूरी फिल्म कितनी रोंगटे खड़े कर देने वाली होगी.



बता दें कि नुसरत भरुचा स्टारर फिल्म 'छोरी (Chhorii) का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है, जबकि फिल्म को प्रोड्यूस भूषण कुमार, कृष्णन कुमार, विक्रम मल्होत्रा, जैक डेविस ने किया है. नुसरत भरुचा की फिल्म छोरी मराठी फिल्म 'लपाछपी' की रीमेक मूवी है.


यह भी पढ़ें:- क्यों टूटी थी Amrita Singh से पहली शादी, Saif Ali Khan ने बताई थी ये चौंकाने वाली वजह!


जब Saif Ali Khan से शादी के बाद मां बनने से हिचकिचा रही थीं Amrita Singh, एक्टर से जुड़ी इस खास वजह का किया था खुलासा