Nushrratt Bharuccha का खुलासा, 'छोरी' के शूट से पहले प्रेगनेंट महिला के किरदार में ढलने के लिए किया था ये काम, जानकर हो जाएंगे आप हैरान
Nushrratt Bharucha Film Chhorrii: एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने बताया कि फिल्म छोरी के किरदार के लिए उन्होनें शूटिंस से 25 दिन पहले से ही तैयारी शुरू कर दी थी.
![Nushrratt Bharuccha का खुलासा, 'छोरी' के शूट से पहले प्रेगनेंट महिला के किरदार में ढलने के लिए किया था ये काम, जानकर हो जाएंगे आप हैरान Nushrratt Bharuccha tells Chhorrii character actress said she wore pregnant bodysuit before 25 days of shoot slept and went bathroom in it Nushrratt Bharuccha का खुलासा, 'छोरी' के शूट से पहले प्रेगनेंट महिला के किरदार में ढलने के लिए किया था ये काम, जानकर हो जाएंगे आप हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/16/6d93172ced7e183147b88fdf75f8810d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nushrratt Bharucha Film Chhorrii: नुसरत भरूचा की अगली फिल्म 'छोरी' रोमांच से भरपूर है. नुसरत भरूचा(Nushrratt Bharucha) ने फिल्म में अपने किरदार को लेकर बड़ा खुलासा किया है. नुसरत भरूचा छोरी में प्रेगनेंट महिला का किरदार निभा रही हैं. फिल्म की शूटिंग को लेकर नुसरत भरूचा ने बताया कि शूट से 25 दिन पहले ही उन्होनें प्रेगनेंट बॉडीसूट पहनना शुरू कर दिया था. सिर्फ बॉडीसूट ही नहीं बल्कि वह उसे पहनकर सोती भी थीं और बाथरूम भी उसी में जाती थीं. जिससे उन्हें शूटिंग के दौरान बॉडीसूट पहनने में कोई परेशानी का सामना ना करें. नुसरत भरूचा ने बताया कि उन्हें प्रेगनेंट महिला का किरदार निभाने और उसके अंदर ढलने के लिए ऐसा करना पड़ा.
हॉरर फिल्म छोरी में प्रेगनेंट महिला के किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने बताया कि चूंकि मैं असल जिंदगी में इतनी जल्दी प्रेगनेंट नहीं होने वाली हूं, इसलिए मैंने बॉडीसूट बनवाया ताकि यह महसूस कर सकूं कि बच्चे को जन्म देने वाली महिलाएं किस स्थिति से गुजरती हैं. नुसरत भरूचा ने बताया कि छोरी की शूटिंग शुरू होने से 20-25 दिन पहले उन्होनें खाने, सोने, बाथरूम जाने, घूमने-फिरने और बढ़े पेट के साथ आने वाली परेशानियों को समढने के लिए मैंने प्रेगनेंट बॉडीसूट पहना और इसे पूरी ईमानदारी से किया. प्रेगनेंसी से जुड़ी हर चीज को सीखने के लिए मैंने ऐसा किया. सेट पर रियलिस्टिक पहलू को लाने के लिए बॉडीसूट पहना.
Nightmares will come true #Chhorii is coming.
— Nushrratt Bharuccha (@Nushrratt) November 9, 2021
Don't say we didn't warn you 😨
Teaser Out Now! #ChhoriiOnPrime, Nov 26@FuriaVishal @PrimeVideoIN @TSeries @Abundantia_Ent @CryptTV @PsychScares @vikramix @ShikhaaSharma03 @NotJackDavis #BhushanKumar pic.twitter.com/vn3qezix0v
नुसरत भरूचा ने बताया कि यह मेरे लिए कोई प्रॉप नहीं था बल्कि मेरा एक हिस्सा था. मुझे इसकी इतनी आदत हो गई थी जब शूटिंग शुरू हुई तो मुझे बॉडी सूट में काफी कंफर्टेबल महसूस होता था. विशाल फुरिया द्वारा डायरेक्ट, टी-सीरिज, क्रिप्ट टीवी और अबुदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस फिल्म छोरी 26 नवंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज की जाएगी. इसके साथ ही फिल्म को अमेजन प्राइम पर भी स्ट्रीम किया जाएगा.
वाइट सैटिन टॉप पहनकर Nia Sharma ने किया ऐसा डांस, फैन्स भी वीडियो देखते रह गए
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)