नुसरत फतेह अली खान की आवाज में गजब का जादू था. 16 अगस्त यानी आज के दिन कव्वाली के शहंशाह नुसरत फतेह अली खान की पुण्यतिथि है. नुसरत फतेह अली खान का जन्म 13 अक्टूबर 1948 को पाकिस्तान के फैसलाबाद में एक पंजाबी मुस्लिम परिवार में हुआ था. उनके परिवार में कव्वाली की परंपरा लगभग 600 वर्षों से लगातार चली आ रही थी. नुसरत फतेह अली खान ने अपने मामा मुबारक अली खान और सलामत अली खान की देखरेख में संगीत की शिक्षा ली. उन्होंने मुख्य रूप से उर्दू और पंजाबी में और कभी-कभी फारसी, ब्रज भाषा और हिंदी में गाया. उनके अनूठेपन और रूहानियत को कोई नहीं भूल सकता है. भारत से ताल्लुक रखने वाले नुसरत फतेह अली खान भले ही पाकिस्तानी कव्वाल थे, लेकिन भारत में भी उन्हें बेहद प्यार मिला. उनकी पुण्यतिथि पर हम लेकर आए हैं उनके गानें...


'दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है, दुल्हन का दिल दीवाना लगता है'
ये गाना बॉलवुड के सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले गानों से एक है. फिल्म 'धड़कन' के इस सॉन्ग को नुसरत फतेह अली खान ने गाया और इसमें चार चांद लगा दिए. साल 2000 में रिलीज हुई इस फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और शिल्पा शेट्टी ने मुख्य भूमिका निभाई थी. सॉन्ग 'दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है, दुल्हन का दिल दीवाना लगता है' लोगों को खूब पसंद आया.



'कोई जाने कोई न जाने'
फिल्म 'और प्यार हो गया' का गाना 'कोई जाने कोई न जाने' को लोगों का खूब प्यार मिला. इस गाने को नुसरत फतेह अली खान ने गाया. फिल्म में बॉबी देओल, ऐश्वर्या राय, शम्मी कपूर और अनुपम खेर ने मुख्य भूमिका निभाई थी.


'मेरे रश्के कमर'
'मेरे रश्के कमर' गाने पर आपने लोगों को डांस करते और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अक्सर देखा होगा. इस गाने को राहत फतेह अली खान की आवाज में रीक्रिएट गया है. बता दें कि ये गाना सबसे पहले नुसरत फतेह अली खान ने गाया था.



ये भी पढ़ें:


सुशांत सिंह राजपूत का बहनों के साथ मस्ती भरा वीडियो हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल


कैंसर पीड़ित संजय दत्त एक बार फिर मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती, टेस्ट कराने के बाद मिली छुट्टी