Nusrat Jahan romantic video with Yash Dasgupta: बंगाली अभिनेत्री और टीएमसी संसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) इन दिनों कश्मीर में हॉलिडे मना रही हैं. उनके साथ यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) भी मौजूद हैं. नुसरत ने सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह यश के हाथों में हाथ डालती दिख रही हैं और दोनों शिकारे पर बैठे हुए हैं. नुसरत और यश के वीडियो में केवल हाथ दिखाई दे रहा है और इस वीडियो के बैक ग्राउंड में काजोल (Kajol) और आमिर खान (Aamir Khan) पर फिल्म फ़ना में फिल्माया हुआ गाना 'मेरे हाथ में तेरा हाथ हो' सुनाई दे रहा है. 







नुसरत ने इस रोमांटिक वीडियो के कैप्शन में लिखा है, टुगेदरनेस यश दासगुप्ता, फेवरेट पर्सन. इससे पहले नुसरत ने कश्मीर से कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिसमें वह बर्फ़बारी का मज़ा लेती दिख रही थीं. वह डार्क ब्लू जैकेट और छाते के नीचे खड़े होकर पोज़ कर रही थीं और बर्फ़बारी हो रही थी. नुसरत की यह तस्वीर यश दासगुप्ता ने क्लिक की थी. आपको बता दें कि नुसरत और यश की शादी की ख़बरों ने उस वक्त जोर पकड़ा था जब कुछ दिनों पहले यश के जन्मदिन पर नुसरत ने केक पर हसबैंड लिखवाया था. इससे पहले 26 अगस्त को नुसरत ने कोलकाता के एक अस्पताल में बेटे को जन्म दिया था.






बेटे के जन्म के वक्त नुसरत ने बेटे के पिता का नाम जगजाहिर नहीं किया था लेकिन बाद में एक बर्थ सर्टिफिकेट के वायरल होने से खुलासा हुआ था कि बच्चे के पिता यश दासगुप्ता ही हैं. आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में नुसरत अपनी पहली शादी टूटने के चलते सुर्खियों में आई थीं. उन्होंने 2019 में कोलकाता के बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी की थी लेकिन ये शादी दो साल के अंदर ही टूट गई. शादी टूटने के बाद नुसरत के प्रेग्नेंट होने की खबरें आ गई थीं जिसपर निखिल ने कहा था कि ये बच्चा उनका नहीं है. 


पहले पति को छोड़ Nusrat Jahan ने Yash Dasgupta के साथ करवाया रोमांटिक फोटोशूट, सामने आईं ऐसी तस्वीरें


क्या Nusrat Jahan ने कर ली है Yash Dasgupta से गुपचुप शादी? देखिए तस्वीरें