Nutan: 14 साल की उम्र में नूतन को ऑफर हुआ था मुगल-ए-आज़म में अनारकली का रोल, एक्ट्रेस ने ठुकरा दी थी फिल्म!
Nutan Birth Anniversary: 14 साल की उम्र में नूतन को मुगले-ए-आजम फिल्म में अनारकली का रोल ऑफर किया लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया.
Nutan Birthday: कभी सुजाता, कभी बंदिनी तो कभी आंगन की तुलसी बनकर अभिनय की गहरी छाप छोड़ने वालीं नूतन (Nutan) की आज 86वीं बर्थ एनिवर्सरी है. नूतन अपने जमाने की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस मानी जाती थीं, लेकिन उनका बचपन ताने सुनते हुए गुजरा. लोगों के तानों का ऐसा असर हुआ कि नूतन खुद को दुनिया की सबसे बदसूरत लड़की समझने लगीं. मां शोभना एक्ट्रेस और पिता कुमारसेन फिल्ममेकर थे तो 8 साल की उम्र में इन्हें नल दमयंती में काम करने का मौका मिला.
14 साल की उम्र में नूतन को मुगले-ए-आजम फिल्म में अनारकली का रोल ऑफर किया लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया. मां ने नूतन को हमारी बेटी से फिल्मों में लॉन्च किया. अभिनय देखकर ताने देने वाले रिश्तेदार भी फोन कर तारीफें करने लगे. फिल्मों के लिए नूतन इतनी जुनूनी हो गईं कि उन्होंने खुद पर ध्यान देना छोड़ दिया.
नूतन ने वजन इतना घटा लिया कि मां को फिक्र होने लगी. शोभना ने उन्हें फिल्मों से दूर करने के लिए स्विटजरलैंड भेज दिया. एक साल में नूतन ने 22 किलो वजन बढ़ाया. भारत वापस आकर नूतन ने 1952 में मिस इंडिया में हिस्सा लिया. और यहां से उनके करियर की दूसरी पारी शुरू हुई. नूतन ने सीमा, पेइंग गेस्ट, अनाड़ी, सुजाता, छलिया, देवी, सरस्वतीचंद और मैं तुलसी तेरे आंगन की में काम कर खुद को टॉप एक्ट्रेस में जगह लिया.
राजेंद्र कुमार, संजीव कुमार और शम्मी कपूर नूतन के दीवाने थे, लेकिन इन्होंने नेवी के लेफ्टिनेंट कमांडर रजनीश से 1959 को शादी की. दो साल बाद नूतन ने बेटे मोहनीश को जन्म दिया. शादी के बाद भी नूतन फिल्मों में आती रहीं. 1990 में नूतन को ब्रेस्ट कैंसर हुआ और अगले साल ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज के दौरान 21 फरवरी को इनका निधन हो गया. एक्टिंग करियर में नूतन को 8 बेस्ट एक्ट्रेस औऱ 1975 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया.
Pran: पान की दुकान पर प्राण को मिला था पहली फिल्म का ऑफर, पिता से छुपकर की थी शूटिंग