जब इस बात से गुस्साई Nutan ने सबके सामने जड़ दिया था Sanjeev Kumar को थप्पड़, जानिए क्या था मामला?
फिल्म देवी में साथ काम करने के दौरान गॉसिप गलियारों में नूतन और संजीव कुमार के अफेयर की खबरें उड़ने लगी थीं. एक बार शूटिंग सेट पर नूतन ने एक मैगज़ीन में अपने और संजीव के अफेयर के बारे में एक आर्टिकल पढ़ लिया और आग बबूला हो उठीं.
![जब इस बात से गुस्साई Nutan ने सबके सामने जड़ दिया था Sanjeev Kumar को थप्पड़, जानिए क्या था मामला? Nutan slapped Sanjeev Kumar on the set, know the reason जब इस बात से गुस्साई Nutan ने सबके सामने जड़ दिया था Sanjeev Kumar को थप्पड़, जानिए क्या था मामला?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/07/9013bd2adc703f4b5fb0d913cf1593e1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
60-70 के दशक में संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय सितारों में से एक थे. उन्होंने पति पत्नी और वो, अंगूर, आंधी, शोले समेत कई फिल्मों में काम किया और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. संजीव कुमार का नाम हेमा मालिनी, सुलक्षणा पंडित के साथ जुड़ा लेकिन सबसे पहले उनका नाम अपने ज़माने की टॉप एक्ट्रेस नूतन से जुड़ा था. यह दोनों 1969 में आई फिल्म देवी में काम कर रहे थे. यूं तो नूतन को संजीव कुमार से कोई गिला-शिकवा नहीं था लेकिन एक बात से खफा होकर उन्होंने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था.
दरअसल, फिल्म देवी में साथ काम करने के दौरान गॉसिप गलियारों में नूतन और संजीव कुमार के अफेयर की खबरें उड़ने लगी थीं. एक बार शूटिंग सेट पर नूतन ने एक मैगज़ीन में अपने और संजीव के अफेयर के बारे में एक आर्टिकल पढ़ लिया और आग बबूला हो उठीं. वह तुरंत संजीव कुमार के पास गईं और उन्हें थप्पड़ जड़ दिया. दरअसल, नूतन की शादी हो चुकी थी और वह एक बच्चे की मां भी थीं. उन्हें संजीव से अपना नाम जुड़ना कतई पसंद नहीं आया और इसी वजह से उन्होंने गुस्से में संजीव कुमार को थप्पड़ मार दिया था.
वैसे, नूतन के अलावा संजीव कुमार का नाम हेमा मालिनी से भी जुड़ा था. वह हेमा पर इतने फ़िदा थे कि उनसे शादी करना चाहते थे लेकिन हेमा ने शादी से इनकार कर दिया था. हेमा के मैरिज प्रपोज़ल ठुकराने के बाद संजीव इतने मायूस हो गए थे कि उन्होंने ताउम्र शादी नहीं की. उन्हें शादी के लिए एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित ने प्रपोज किया था लेकिन संजीव ने उनके प्रपोजल को ठुकरा दिया था. संजीव के इनकार से दुखी सुलक्षणा ने भी ताउम्र शादी नहीं की. 1985 में संजीव कुमार का निधन हार्ट अटैक से हो गया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)