एक्सप्लोरर
Advertisement
Drishyam 2 के रीमेक का ऐलान हुआ, इसमें भी दिखेगा अजय देवगन का नया अंदाज
Drishyam 2 Movie Updates: 2015 में रिलीज हुई हिंदी रीमेक 'दृश्यम' की तर्ज पर अब इसके रीमेक में भी अजय देवगन एक अलग अंदाज में नजर आएंगे. कुमार मंगत और अभिषेक पाठक की प्रोडक्शन कंपनी पैनोरमा स्टूडियोज़ इंटरनैशनल ने 'दृश्यम 2' के हिंदी रीमेक के आधिकारिक राइट्स खरीदे लिये हैं.
लगभग तीन महीने पहले अमेजॉन प्राइम पर रिलीज की गई सस्पेंस से भरपूर मलयालम फिल्म 'दृश्यम 2' दर्शकों को काफी पसंद आई थी. इसके बाद से इस बात की अटकलें लगनी शुरू हो गईं थीं कि मोहललाल स्टारर फिल्म 'दृश्यम' की तरह ही 'दृश्यम 2' का भी हिंदी रीमेक बनेगा जिसमें एक बार फिर अजय देवगन मुख्य भूमिका में होंगे. एबीपी न्यूज़ ने फरवरी महीने ने अपने सूत्रों के हवाले से इस खबर के बारे में आपको जानकारी दी थी. मगर अब हिंदी में 'दृश्यम 2' को बनाने का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है.
2015 में रिलीज हुई हिंदी रीमेक 'दृश्यम' की तर्ज पर अब इसके रीमेक में भी अजय देवगन एक अलग अंदाज में नजर आएंगे. कुमार मंगत और अभिषेक पाठक की प्रोडक्शन कंपनी पैनोरमा स्टूडियोज़ इंटरनैशनल ने 'दृश्यम 2' के हिंदी रीमेक के आधिकारिक राइट्स खरीदे लिये हैं.
इसका ऐलान करते हुए निर्माता कुमार मंगत ने कहा, "दृश्यम 2 की भारी सफलता के साथ इसकी कहानी को उसी जुनून और समर्पण के साथ कहा जाना जरूरी है और एक निर्माता के तौर पर मैं इसके लिए पूरी तरह से समर्पित हूं."
मलयालम फिल्म 'दृश्यम' और दृश्यम 2' के लेखक और निर्देशक ने इस मौके पर कहा, "दृश्यम 2 की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आई थी. मुझे इस बात की खुशी है कि पैनोरमा स्टूडियोज इस फिल्म को हिंदी रीमेक के जरिए इसे और अधिक दर्शकों तक पहुंचाने में कामयाब साबित होगा." उल्लेखनीय है 'दृश्यम' की पहली हिंदी रीमेक को भी पैनोरमा स्टूडियोज़ इंटरनैशनल ने ही प्रोड्यूस किया था.
उल्लखनीय है 2015 में आई हिंदी रीमेक 'दृश्यम' में अभिनेता अजय देवगन के साथ फिल्म में श्रेया सरण, तब्बू और इशिता दत्ता मुख्य भूमिकाओं में थे. फिलहाल 'दृश्यम 2' में अजय देवगन के अलावा किसी और को कास्ट किये जाने की खबर नहीं है. हिंदी फिल्म 'दृश्यम' को निर्देशक निशिकात कामत ने डायरेक्ट किया था मगर पिछले साल 17 अगस्त को एक गंभीर बीमारी के चलते हैदराबाद के एक अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
टेलीविजन
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion