Old is Gold: Rekha से लेकर Dharmendra तक, रियलिटी शो में पहुंचकर काफी कुछ सिखाते हैं ये सितारे, आने वाले कल को बनाते हैं बेहतर
Old is Gold: हाल ही में रेखा (Rekha) गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisi Ke pyar Mein) सीरियल के प्रोमो में दिखाई दी थीं.
![Old is Gold: Rekha से लेकर Dharmendra तक, रियलिटी शो में पहुंचकर काफी कुछ सिखाते हैं ये सितारे, आने वाले कल को बनाते हैं बेहतर Old is gold From Rekha to Dharmendra, these stars teach a lot to youth by reality shows like indian idol and super dancer chapter 4 Old is Gold: Rekha से लेकर Dharmendra तक, रियलिटी शो में पहुंचकर काफी कुछ सिखाते हैं ये सितारे, आने वाले कल को बनाते हैं बेहतर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/31/d1316386ca70ddb2b60c054c7d417a75_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Old Actors in Reality Show: सुपर डांसर चैप्टर 4 (Super Dancer Chapter 4) से लेकर इंडियन आइडल (Indian Idol) तक... चाहे किसी भी रियलिटी शो को उठाकर देख लीजिए. इन दिनों इन शोज में पुराने बॉलीवुड स्टार्स को इनवाइट किया जाता है. फैंस का कभी भी अपने फेवरेट स्टार्स से मन नहीं भरता और जब बात हो सिनेमा के गोल्डन ऐरा के स्टार्स की तो फिर क्या कहने. इन दिनों ये सितारे छोटे पर्दे पर अपनी मौजूदगी अक्सर दर्ज कराते हैं.
हाल ही में रेखा (Rekha) गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisi Ke pyar Mein) सीरियल के प्रोमो में दिखाई दी थीं तो इन दिनों वो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में अपनी मौजूदगी को लेकर छाई हुईं हैं. बीते हफ्ते ही धर्मेंद्र (Dharmendra) और शत्रुघन सिन्हा (Shtrughan Sinha) जैसे सितारे भी द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के मेहमान बने. वहीं खास बात ये है कि आज की ऑडियंस भी उन्हें देखना और सुनना पसंद करती हैं.
बेहद जरूरी है इनकी मौजूदगी
कहते हैं जो वक्त बदलता रहता है और हर बार एक सितारा चमकता है और उस सितारे की जगमगाहट में बाकी सितारे धूमिल से हो जाते हैं. लेकिन गोल्डन ऐरा के इन बॉलीवुड स्टार्स को देखकर ये बात गलत साबित हो जाती है. धर्मेंद्र, जीतेंद्र, हेलन, आशा पारेख, रेखा, हेमा मालिनी, जया प्रदा, पद्मिनी कोल्हापुरे, मिथुन चक्रवर्ती. ये वो सितारे हैं जो न जाने कितने ही सालों से चमकते आ रहे हैं. न इनकी चमक फीकी पड़ी और ना ही लोगों के दिलों में इनके लिए प्यार कम हुआ. रियलिटी शो में इनकी मौजूदगी आज के दर्शकों के लिए भी बेहद जरूरी है. इसका कारण ये है कि जब रियलिटी शो में बीते कल के ये सितारे मौजूदा स्टार्स के साथ मिलते हैं और आने वाले कल के लिए फायदेमंद बन जाते हैं.
इनका अनुभव दिखा सकता है युवाओं को सही राह
बॉलीवुड के इन दिग्गज सितारों का खुद का अनुभव आज के युवाओं को सही राह दिखा सकता है. ये वो सितारे है जिन्होंने अपनी जिंदगी को भरपूर जीया है, वो भी शाही अंदाज में. अच्छे बुरे हर वक्त देखे हैं, टूटना भी देखा है और टूटकर जुड़ना भी. हर किसी के अपने खुद के अनुभव है और जब इन अनुभवों को ये साझा करते हैं और ये कईयों की जिंदगी बदल सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः Vikram Batra के Parents ने की फिल्म Shershaah की तारीफ, कहा- Dimple Cheema को हमने समझाया लेकिन उसने तय कर लिया था
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)