बॉलीवुड के इतिहास में एक से बढ़कर एक जबरदस्त जोड़ियां देखी गई हैं, जिन्होंने न सिर्फ स्क्रीन पर कमाल किया बल्कि असल जिंदगी में भी लंबे वक्त तक एक दूसरे का साथ निभाया. इन्हीं में से एक है करीना कपूर खान और सैफ अली खान की जोड़ी. दोनों एक्टर्स हमेशा से फैंस के फेवरिट रहे हैं और जब से दोनों एक दूसरे के साथ आए, उसके बाद से ही ये फैंस के लिए बहुत स्पेशल बन गए. ऐसे में हर कोई बतौर कपल इनके बारे में सबकुछ जानना चाहता है.
सैफ और करीना का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों किसी फिल्म के प्रमोशन के लिए इंटरव्यू दे रहे हैं, जिसमें सैफ और करीना एक-दूसरे के बारे में बात कर रहे हैं. इसी दौरान सैफ से पूछा गया कि सोने से पहले करीना आखिरी काम क्या करती है?
इसके जवाब में सैफ ने थोड़ा सोचा और फिर करीना के इशारे पर कहा, “सोने से पहले वो टीवी देखती है.” हालांकि जल्द ही सैफ ने चालाकी से हंसते हुए कहा, “सोने से पहले करीना आखिरी काम क्या करती, ये मैं आपको नहीं बता सकता.” सैफ का जवाब सुनकर ऑडियंस भी हंस पड़ी. वहीं सबसे खास इस दौरान करीना कपूर का रिएक्शन रहा. वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस दौरान करीना शर्म से लाल दिखाई दे रही हैं.
सैफ और करीना पिछले करीब 12-13 सालों से एक दूसरे के साथ हैं. शुरु के कुछ साल डेटिंग के बाद दोनों ने 2012 में शादी कर ली थी.
हाल के दिनों में सैफ और करीना अपने बेटे तैमूर के साथ काफी वक्त बिताते दिखे. लॉकडाउन में ढील के बाद दोनों तैमूर के साथ मुंबई के मरीन ड्राइव पर घूमने निकले.
ये भी पढ़ें
माही विज ने बेटी संग पोस्ट की तस्वीर, एक्सप्रेशन देख फैंस ने जमकर बरसाया प्यार
शादी से पहले ऐश्वर्या राय बच्चन ने अरेंज मैरिज को लेकर कही थी ऐसी बात, अब वायरल हो रहा है इंटरव्यू