Om Puri Birthday: दिवंगत अभिनेता ओम पुरी (Om Puri) की आज, 18 अक्टूबर को बर्थ एनिवर्सरी है. इस ख़ास मौके पर हम आपको इस लीजेंड्री एक्टर से जुड़ी दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं. ओम पुरी का बचपन बेहद अभावों और गरीबी में बीता था. बताते हैं कि ओम पुरी जब महज छह साल के थे तब उनके पिता को सीमेंट चोरी करने के आरोप में जेल में डाल दिया गया था. इस घटना के बाद ओम पुरी का परिवार बिखर गया था और उन्हें घर चलाने के लिए उस छोटी सी उम्र में एक चाय वाले के यहां बर्तन साफ़ करने का काम करना पड़ा था. 


बहरहाल, जैसे-तैसे अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ओम पुरी ने नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में एडमिशन ले लिया था. आपको बता दें कि यहीं ओम पुरी और नसीरुद्दीन शाह की दोस्ती हुई थी. ओम पुरी की चर्चित फिल्मों की बात की जाए तो इनमें ‘अर्ध सत्य’, ‘आरोहन’, ‘द्रोह काल’, ‘आक्रोश’, ‘माचिस’ और ‘आघात’ आदि शामिल हैं. जब ओम पुरी एनएसडी में पढ़ रहे थे और उनकी मुलाकात शबाना आजमी से हुई थी जिन्होंने एक्टर के लुक्स पर ऐसा कमेन्ट कर दिया था जिससे उन्हें बेहद बुरा लगा था.




मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शबाना ने ओम पुरी को देखकर कह दिया था कि की कैसे लोग एक्टर बनने चले आते हैं. हालांकि बाद में दोनों ने धारावी, मृत्युदंड, अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है, सिटी ऑफ जॉय जैसी फिल्मों में स्थ एक्टिंग की थी. आपको बता दें कि अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग से चर्चाओं में आए ओम पुरी पर्सनल लाइफ के चलते भी सुर्खियां बटोर चुके हैं. जी हां, असल में ओम पुरी की पत्नी नंदिता ने साल 2009 में  एक्टर की बायोग्राफी, ‘अनलाइकली हीरो- ओम पुरी’ में एक्टर को लेकर बेहद बड़े खुलासे किए थे. 




आपको बता दें कि साल 2009 में आई बायोग्राफी के चलते एक्टर के घर में खूब बवाल हुआ और आख़िरकार साल 2013 में ओम पुरी और नंदिता का तलाक हो गया था. ओम पुरी नंदिता से नाराज़ हो गए थे कि आखिर उन्होंने बिना उनकी इज़ाजत के किताब में उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी आपत्तिजनक बातें कैसे लिख दी. बताते चलें कि साल 2017 में ब्रेन हेमरेज के चलते ओम पुरी का निधन हो गया था.


यह भी पढ़ें-