OM The Battle Within Song: आदित्‍य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) और संजना सांघी (Sanghi romance) अपनी अपकमिंग एक्‍शन फिल्‍म ‘ओम द बैटल विदिन’ (OM The Battle Within) की रिलीज को लेकर बेहद उत्‍साहित हैं. इस बीच फिल्‍म का एक और सॉन्‍ग ‘सांसें देने आना’ जारी किया गया है. इसमें आदित्‍य और संजना के बीच कमाल की केमेस्‍ट्री देखने को मिल रही है. फैंस को उनकी जोड़ी पसंद आ रही है.


प्रोड्यूसर अहमद खान ने सॉन्‍ग को कोरियोग्राफ किया है. वहीं चिरंतन भट्ट ने कंपोज किया है. मनोज यादव द्वारा लिखे सॉन्‍ग को राज बर्मन और पलक मुच्‍छल ने आवाज दी है. सॉन्‍ग में आदित्‍य ब्‍लैक आउटफिट में संजना के साथ रोमांस और डांस करते नजर आ रहे हैं. संजना ने भी एक बेहद चमकदार ड्रेस पहन रखी है.


सोशल मीडिया पर सॉन्‍ग रिलीज की घोषणा करते हुए संजना ने लिखा है, ‘’द पॉवर ऑफ लव इज एवरिथिंग.’’ आदित्‍य ने भी सोशल मीडिया पर इसे शेयर किया है. फैंस को यह ट्रैक पसंद आ रहा है. 


 






इससे पहले फिल्‍म का ‘काला शा काला’ सॉन्‍ग रिलीज किया गया था. ‘ओम द बैटल विदिन’ में काम करने के अपने अनुभव के बारे में आदित्‍य ने हाल ही में कहा था कि यह एक शानदार सफर रहा है और उन्‍हें उम्‍मीद है कि दर्शकों को यह फिल्‍म जरूर पसंद आएगी.


दिसंबर 2020 में ही ‘ओम द बैटल विदिन’ (OM The Battle Within) शूटिंग शुरू हुई थी, मगर कोविड के कारण काम प्रभावित हुआ. अब यह फिल्‍म रिलीज को तैयार है. इसकी कहानी एक सोल्‍जर के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई देगी, जो अपना मिशन पूरा करने के लिए अपनी जान की बाजी लगा देता है. आदित्‍य (Aditya Roy Kapur) का एक्‍शन अवतार देखने को मिलेगा. 


यह भी पढ़ें: Brahmastra: मंदिर में Ranbir Kapoor के जूते पहनने के विवाद पर Ayan Mukerji ने तोड़ी चुप्पी, बताई सच्चाई