क्या पत्नी Avantika Malik से अलग रह रहे Imran Khan का चल रहा है इस एक्ट्रेस से अफेयर?
आमिर खान के भांजे इमरान खान संग पत्नी अवंतिका मलिक की जोड़ी किसी जमाने में इंडस्ट्री की सबसे मजबूत जोड़ी मानी जाती थी. इस एक्ट्रेस की वजह से क्या दोनों ले रहे हैं तलाक?
![क्या पत्नी Avantika Malik से अलग रह रहे Imran Khan का चल रहा है इस एक्ट्रेस से अफेयर? OMG, is Imran Khan and Avantika Malik getting divorced, this actress is the reason for the divorce of both क्या पत्नी Avantika Malik से अलग रह रहे Imran Khan का चल रहा है इस एक्ट्रेस से अफेयर?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/25021520/imran.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्टर इमरान खान (Imran Khan) इन दिनों अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. एक जमाने में इमरान खान और उनकी पत्नी अवंतिका मलिक बॉलीवुड की सबसे मजबूत जोड़ी मानी जाती थी. मीडियो रिपोर्ट के अनुसार ये बताया जा रहा है कि अवंतिका और इमरान खान करीब दस साल की शादी के बाद अलग हो रहे हैं. इसी के बाद जब ये बात आमिर खान को पता चली तो वो काफी शॉक हुए थे. सूत्रों के मुताबिक दोनों करीब एक साल से दोनों अलग रह रहे हैं. लेकिन आमिर खान और अवंतिका ने इस बात को लेकर अभी तक कुछ नहीं कहा है.
View this post on Instagram
इमरान खान की पत्नी अवंतिका मलिक की बात करें तो आए दिन वो सोशल मीडिया पर अजीबो-गरीब पोस्ट लिखती रहती हैं. रिपोर्ट्स में दोनों के अलग होने का कारण इमरान खान का करियर बताया गया है, लेकिन इसके साथ एक वजह और जुड़ी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इमरान एक्ट्रेस लेखा को पिछले कुछ समय से डेट कर रहे हैं. अवंतिका मलिक के इमरान का घर छोड़ने के बाद एक्टर अपने फ्रेंड सर्कल में लेखा का परिचय करा रहे हैं.
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान खान ने लेखा के घर के पास किराए पर फ्लैट लिया है. घर के पास रह रहे लोगों का ये कहना है कि लेखा अजीब समय पर इमरान से मिलने आती हैं. आपको बता दें, पाली हिल के पास इमरान खान का अपना घर भी है. वहीं सूत्रों के अनुसार इमरान खान डिवोर्स का इंतजार कर रहे हैं, ताकि वो अपने नए रिश्ते को लेकर खुलकर बात कर सकें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)