केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों को लेकर किसान विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं किसानों के आंदोलन को लेकर किए गए एक ट्वीट के कारण अभिनेत्री कंगना रनौत को दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के एक सदस्य ने लीगल नोटिस भेजा है. इस नोटिस को लेकर अब कंगना ने भी ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा है कि लगता है ‘मुझे महान बनाकर ही दम लोगे’


केस दर्ज कराने वाले गैंग में कांग्रेस भी हुई शामिल


कंगन अपनी पोस्ट में लिखती हैं कि, ‘फिल्म माफियाओं ने मेरे खिलाफ कई केस दर्ज कराए हैं. बीती रात जावेद अख्तर ने भी एक केस दर्ज कराया है, महाराष्ट्र सरकार तो हर घंटे एक केस दर्ज करा रही है, और अब इस गैंग को पंजाब में कांग्रेस ने भी ज्वाइन कर लिया है.’ कंगना आगे लिखती है कि, ‘ लगता है मुझे महान बनाकर ही दम लोगे.’



कंगना ने किसानों के प्रदर्शन के खिलाफ किया था ट्वीट


बता दें कि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य जस्मैन सिंह नोनी की तरफ से उनके वकील हरप्रीत सिंह होरा ने किसानों के प्रदर्शन के खिलाफ किए गए कंगना के ट्वीट को लेकर उन्हें नोटिस भेजा है. नोटिस में कहा गया कि किसानों को भी शांतिपूर्ण प्रदर्शन का अधिकार है, जो संविधान के तहत है और कंगना रनौत किसानों का अपमान नहीं कर सकती हैं.नोटिस के मुताबिक कंगना ने एक ट्वीट शेयर करते हुए कहा था कि शाहीन बाग की दादी भी कृषि कानूनों को लेकर किसानों के आंदोलन से जुड़ गयी हैं और टाइम मैग्जिन में जगह बना चुकी वह दादी ‘‘100 रुपये में उपलब्ध’’ हैं.


किसी बुजुर्ग महिला का अपमान करने का अधिकार नहीं


कंगना को भेजे गए कानूनी नोटिस में यह भी कहा गया है कि आंदोलन में शामिल होने वाली महिला और शाहीन बाग की दादी अलग-अलग हैं. यदि दोनों एक भी हैं तो कंगना को अपनी राजनीति चमकाने के लिए किसी बुजुर्ग महिला का अपमान करने का अधिकार नहीं है. कंगना के ट्वीट को नोटिस में नफरत फैलाने वाला बताते हुए है कहा है कि इसके खिलाफ जल्दी ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता है.


ये भी पढ़ें


क्या आप जानते हैं, जब सना खान ने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहा तब एक फिल्म के लिए उनकी फीस क्या थी?


Memes: कंगना और दिलजीत के बीच ट्विटर पर छिड़ी जंग, लोगों ने बनाए मजेदार मीम्स