अभिनेत्री नरगिस(Nargis) का जन्म 1 जून, 1929 को हुआ था और आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर उनके बेटे और दिग्गज अभिनेता संजय दत्त(Sanjay Dutt) उन्हें याद कर रहे हैं. संजय दत्त ने अपनी मां नरगिस(Nargis) के साथ अपने परिवार की पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा है. 






संजय दत्त ने यादों के पिटारे से कुछ पुरानी और अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं और लिखा तुम्हारे जैसा कोई नहीं, हैप्पी बर्थडे मां. 


बेटे के डेब्यू से पहले हो गया था नरगिस का निधन


नरगिस का निधन संजय दत्त के फिल्मों में डेब्यू से पहले हो गया था. उनकी पहली फिल्म रॉकी रिलीज के लिए तैयार थी और उस फिल्म को लेकर नरगिस काफी उत्साहित भी थीं. फिल्म 8 मई को रिलीज होनी थी लेकिन 5 दिन पहले ही नरगिस ने लंबी बीमारी के बाद दम तोड़ दिया. ये दत्त परिवार के लिए बड़ा सदमा था. बेटे का डेब्यू होने जा रहा था लेकिन संजय दत्त का सबसे बड़ा सहारा उनकी मां उन्हें छोड़कर जा चुकी थीं. 


ऐसे शुरु हुई सुनील दत्त संग प्रेम कहानी


नरगिस ने सुनील दत्त से शादी की और दोनों की प्रेम कहानी की शुरूआत भी सेट पर हुए एक हादसे की वजह से हुई. दोनों मदर इंडिया की शूटिंग कर रहे थे तभी वहीं आग लग गई जिसमें नरगिस घिर गईं. सुनील दत्त ने जब यह देखा तो उन्होंने रीयल लाइफ हीरो की तरह आग में कूदकर नरगिस को तो बचा लिया लेकिन खुद आग में झुलस गए. सुनील दत्त तो पहले ही मन मन में नरगिस को चाहते ही थे लेकिन इस हादसे के बाद अभिनेत्री भी उन्हें दिल दे बैठीं और फिर दोनों ने 11 मार्च, 1958 में शादी कर हर किसी को सरप्राइज कर दिया था.


ये भी पढ़ेंः 'डिस्को डांसर', 'सौदागर' जैसी हिट फिल्मों के आर्ट डायरेक्टर रहे मारूतिराव काले का कोरोना से निधन