आज एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक का बर्थडे है, वे 29 साल की हो गई हैं. वहीं नताशा के जन्मदिन पर उनके मिस्टर हसबैंड हार्दिक पंड्या ने उन्हें बेहद ही क्यूट स्टाइल में बर्थडे विश किया. दरअसल हार्दिक ने  उन्हें इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी तस्वीर और पोस्ट कर नताशा को उनके जन्मदिन की बधाई दी है.



हार्दिक ने नताशा को कहा तुमने सबसे अच्छा गिफ्ट दिया है


 हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर  पत्नी नताशा और बेटे अगस्त्य के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है, “ हैप्पी बर्थडे माई बेबी, यह आपका जन्मदिन है लेकिन मुझे लगता है कि आपने मुझे अगस्त्य के रूप में सबसे बेहतरीन तोहफा दिया है...मैं ब्लेस्ड हूं.. साल दर साल एक साथ.’ हार्दिक की ये पोस्ट काफी वायरल हो रही है. फैंस उनकी पोस्ट पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं और नताशा को बर्थडे भी विश कर रहे हैं. बतादें कि नताशा और हार्दिक पंड्या की इस फोटो को अब तक सात लाख से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं.





नताशा ने बॉलीवुड में प्रकाश झां की फिल्म सत्याग्रह से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने बिग बॉस 8 और नच बलिए जैसे रिएलिटी शोज भी किए. वे हाली ही बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट रहे अली गोनी की एक्स गर्लफ्रेंड है. अली से ब्रेकअप होने के बाद नताशा ने क्रिकेटर हार्दिक को डेट किया.  साल 2020 के पहले ही दिन दोनों ने सगाई करके सभी को चौंका दिया था.



दुबई में हार्दिक ने नताशा से अपने प्यार का इजहार किया था. स2020 में ही दोनों ने शादी की और इसी साल जुलाई महीने में नताशा ने बेबी ब्वॉय को जन्म दिया था. फिलहाल ये नताशा और हार्दिक पैरेंटहुड को एंजॉय कर रहे हैं और  अपनी जिंदगी में काफी खुश भी हैं.


ये भी पढ़ें


सुशांत सिंह-रिया चक्रवर्ती लव स्टोरी पर दोबारा काम करेंगे रूमी जाफरी, किसी और हीरो के साथ करेंगे काम