Mahashivratri के पर्व पर Sonu Sood ने कहा- किसी की मदद करके मनाएं महाशिवरात्रि
महाशिवरात्रि आज यानी 11 मार्च के दिन मनाई जा रही है. बॉलीवुड स्टार सोनू सूद (Sonu Sood) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने इस मौके पर ट्वीट किया है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
आज के दिन यानी 11 मार्च को घर-घर में महाशिवरात्रि मनाई जा रही है और साथ ही बॉलीवुड के कई सितारे भी महाशिवरात्रि को मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर महाशिवरात्रि को लेकर सभी लोग बधाई देते नज़र आ रहे हैं. बॉलीवुड के सितारे भी ट्वीट कर रहे हैं. सोनू सूद (Sonu Sood) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी ट्वीट किया है. ट्वीट करते हुए दोनों ने बताया कि महाशिवरात्रि किसी की मदद करके मनाएं.
शिव भगवान की फोटो फॉरवर्ड करके नहीं किसी की मदद करके महाशिवरात्रि मनाएं। ओम नमः शिवाय ।
— sonu sood (@SonuSood) March 11, 2021
सोनू सूद ने महाशिवरात्रि के मौके पर ट्वीट किया, 'शिव भगवान की फोटो फॉरवर्ड करके नहीं किसी की मदद करके महाशिवरात्रि मनाएं. ओम नमः शिवाय.' सोनू सूद ने ये संदेश को भेजकर सबकी मदद करने को कहा. वहीं अमिताभ बच्चन ने लिखा है, 'शिव सत्य है, शिव अनंत है, शिव अनादि है, शिव भगवंत है! शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है, शिव शक्ति है, शिव भक्ति है!! लोकआस्था के पावन पर्व महाशिवरात्रि की आप सभी को मंगलकामना, प्रभु जी का आशीर्वाद आप सभी पर सदैव बना रहे.'
T 3839 - शिव सत्य है, शिव अनंत है, शिव अनादि है, शिव भगवंत है! शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है, शिव शक्ति है, शिव भक्ति है!!
लोकआस्था के पावन पर्व महाशिवरात्रि की आप सभी को मंगलकामना???? प्रभु जी का आशीर्वाद आप सभी पर सदैव बना रहे ???? pic.twitter.com/M8c1bbbMc0 — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 11, 2021
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लॉकडाउन में हज़ारों लोगों के लिए फरिश्ता बने. सोनू सूद ने लॉकडाउन मे रमजान के पवित्र महीने में भी 25,000 से अधिक प्रवासियों को भोजन किट प्रदान की थी. इतना ही नहीं कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद ने गरीब प्रवासी मजदूरों के न केवल घर जाने का बल्कि उनके खाने-पीने का भी इंतजाम किया था.