Bigg Boss 14 के स्टेज पर Sonali Phogat हुईं बेक़ाबू, टिप टिप पर बरसा पानी गाने पर Salman Khan को अपने इशारे पर नचा डाला
Bollywood; नाली फोगाट(Sonali Phogat) जो बिग बॉस 14 के सेट पर एक बार शुरु क्या हुई खत्म होने का नाम ही नहीं लिया. उन्होने स्टेज पर टिप टिप बरसा पानी पर सलमान खान के साथ ऐसा डांस किया कि सलमान खान(Salman Khan)भी उनके इशारे पर नाचने के लिए मजबूर हो गए.
![Bigg Boss 14 के स्टेज पर Sonali Phogat हुईं बेक़ाबू, टिप टिप पर बरसा पानी गाने पर Salman Khan को अपने इशारे पर नचा डाला On the stage of Bigg Boss 14, Sonali Phogat danced with Salman Khan on tip tip barsa pani in a hilarious way Bigg Boss 14 के स्टेज पर Sonali Phogat हुईं बेक़ाबू, टिप टिप पर बरसा पानी गाने पर Salman Khan को अपने इशारे पर नचा डाला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/22054503/sonali-phogat01.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रविवार रात बिग बॉस 14(Bigg Boss 14) का फिनाले हुआ जो तकरीबन 3 घंटे से ज्यादा तक चला. इस दौरान जहां स्टेज पर कई मेहमान नज़र आएं तो वहीं इस सीज़न के कई कंटेस्टेंट ने भी अपनी परफॉर्मेंस दीं. उन्हीं में से एक थीं सोनाली फोगाट(Sonali Phogat) जो बिग बॉस 14 के सेट पर एक बार शुरु क्या हुई खत्म होने का नाम ही नहीं लिया. उन्होने स्टेज पर टिप टिप बरसा पानी पर सलमान खान के साथ ऐसा डांस किया कि सलमान खान(Salman Khan)भी उनके इशारे पर नाचने के लिए मजबूर हो गए.
स्टेज पर बेकाबू हुईं सोनाली फोगाट
![Bigg Boss 14 के स्टेज पर Sonali Phogat हुईं बेक़ाबू, टिप टिप पर बरसा पानी गाने पर Salman Khan को अपने इशारे पर नचा डाला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/22054443/sonali-phogat.gif)
दरअसल हुआ यूं कि कलर्स टीवी के अपकमिंग डांस रियलिटी शो डांस दीवाने के दो जज धर्मेंश और तुषार स्टेज पर पहुंचे थे तभी स्टेज पर सोनाली फोगाट को भी बुलाया और गाना बजा टिप टिप बरसा पानी. इस गाने पर सोनाली काफी अच्छा डांस कर ही थीं. लेकिन देखते ही देखते वो बेकाबू हो गईं और उन्होंने सलमान खान को भी अपने साथ डांस करने पर मजबूर कर दिया. यहां तक कि सलमान उन्हें उनकी सीट पर बिठाकर भी आए लेकिन सोनाली कहां रुकने वाली थीं वो फिर से स्टेज पर पहुंच गईं और खूब डांस किया.
स्टेज पर हुई खूब मस्ती
![Bigg Boss 14 के स्टेज पर Sonali Phogat हुईं बेक़ाबू, टिप टिप पर बरसा पानी गाने पर Salman Khan को अपने इशारे पर नचा डाला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/22054503/sonali-phogat01.gif)
वहीं सोनाली फोगाट जब स्टेज पर आईं तो सभी ने खूब मस्ती की. उनका डांस और स्टेज पर मस्ती देखकर हर किसी का हंसते बुरा हाल हाल हो गया. सोनाली फोगाट शो के बीच में घर में दाखिल हुई थी. 81वें दिन उन्होंने घर में एंट्री ली और 114वें दिन वो घर से बेघर हो गई थीं. हालांकि वो जितने भी दिन रहीं उन्होंने घर में भी खूब मस्ती की. वैसे आपको बता दें कि सोनाली फोगाट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. और हर रोज़ उनकी डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाती है.
ये भी पढे़ेंः वो 10 मौके जब छोटी बहू Rubina Dilaik ने Bigg Boss 14 के घर पहनी ऐसी ड्रेस, धड़का दिया फैंस का दिल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)