टाइगर श्रॉफ का आज बर्थ डे है. वो 31 साल के हो गए हैं. फिल्मों के साथ-साथ टाइगर अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. दिशा पाटनी के साथ उनके डेटिंग की खबरें काफी समय से हैं. ये दोनों एक दूसरे के परिवार के साथ भी अक्सर नज़र आते हैं. काफी समय से ये भी चर्चा है कि दिशा और टाइगर शादी करने वाले हैं.


इन खबरों पर पापा जैकी श्रॉफ ने भी चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने कहा, 'फिलहाल उसने अपने काम से शादी कर ली है. मुझे नहीं लगता कि वो अभी वहां से अपना फोकस हटाने वाला है. वो एक बार में एक जगह ही फोकस कर सकता है. अगर वो शादी करेगा  तब वो सिर्फ शादी पर फोकस करेगा.''



टाइगर के जन्मदिन पर लगाते हैं पेड


वहीं टाइगर के बर्थ डे पर कुछ स्पेशल करने को लेकर जैकी कहते हैं, “मैं आमतौर पर उसके जन्मदिन के मौके पर उसके नाम पर एक पेड़ लगाता हूं. जहां तक बर्थ डे सेलिब्रेशन की बात है तो जरूर टाइगर और उनकी मां और कृष्णा ने कुछ खास प्लान किया होगा. हालांकि आज मेरी शूटिंग है.इसलिए आज घर पर डिनर प्लान किया गया होगा.”



टाइगर के ड्रीमर है


64 वर्षीय एक्टर ने खुलासा किया कि टाइगर अपने काम के प्रति काफी कमिटिड हैं. जैकी कहते हैं कि, ‘टाइगर बचपन में भी सपने देखा करता था. वह आज भी एक ड्रीमर है. वह अपने काम के और अपनी हेल्थ के सपने देखता है. वह हमेशा उन चीजों पर फोकस करता है जो उसे लगता है कि सही है और उसी समय करनी चाहिए. ये बहुत अच्छा है कि छोटा बच्चे उन्हें बेहद प्यार करते है. मैं बहुत खुश हो जाता हूं जहां मैं बच्चो से मिलता हूं और वे कहते हैं कि, ‘टाइगर ने ये बहुत अच्छा किया’ और उसने सिक्स पैक कैसे बनाए  और वह क्या खाता है.’



टाइगर का 'डैड' कहलाना है बेहद पसंद


फिल्म इंडस्ट्री में एक लंबा समय बीताने के बाद जैकी ने कई टैग्स कमाए हैं. किंग अंकल से लेकर बॉलीवुड के भिडू तक. अब उनका नया नाम फेमस हो रहा है जो उनके दिल के बेहद करीब है और वो है ‘टाइगर के डैडी’. इस बारे में जैकी कहते हैं कि वे हमेशा से ऐसा ही चाहते थे. यह लहरों की तरह है, आप ऊपर जाते हैं और नीचे भी. अचानक मेरा बेटा एक अलग राइज की तफ जा रहा है, क्योंकि सभी ने मुझे टाइगर के डैड के रूप में स्वीकार किया है.”


ये भी पढ़ें


Bikini फोटोज से Bipasha basu ने फिर बढ़ाया इंटरनेट का पारा, पति के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही है एक्ट्रेस


अर्जुन कपूर से लेकर Sonakshi Sinha तक, ये सितारे थे कभी प्लज साइज, फिर जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को चौंकाया